Advertisment

मऊगंज के महादेवन मंदिर में अतिक्रमण कार्रवाई पर हाईकोर्ट सख्त: प्रशासन से मांगा स्‍पष्‍टीकरण, कब्‍जा किए लोगों को राहत

Mauganj Controversy Update: रीवा के मऊगंज जिले में बीते दिनों महादेवन मंदिर में किए गए अतिक्रमण को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल की जिद्द के आगे झुके प्रशासनिक अमले पर अब हाई कोर्ट का डंडा चला है।

author-image
Aman jain
MP High Court Mauganj Mahadevan temple controversy update BJP MLA Pradeep Patel

Mauganj Controversy Update

रिपोर्ट- अशोक समदरिया

Mauganj Controversy Update: मध्‍य प्रदेश के रीवा के मऊगंज जिले में बीते दिनों महादेवन मंदिर में किए गए अतिक्रमण को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल की जिद्द के आगे झुके प्रशासनिक अमले पर अब हाई कोर्ट का डंडा चला है।

Advertisment

जिसमें प्रशासन के द्वारा विवादित मन्दिर की भूमि से की बाउंड्री वॉल को हटाया जानें पर कर्रवाई को गलत मानते हुए हाई कोर्ट ने बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सहित तमाम प्रशासनिक अमले को कटघरे पर खड़ा किया है।

इसके साथ ही प्रशासन से उनके द्वारा की गई कार्रवाई पर स्पष्टीकरण की मांग की है। इस दौरान कोर्ट ने कब्जा किए हुए लोगों को वहां पर यथावत रखने के आदेश भी दिए हैं।

हाईकोर्ट ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण

मऊगंज जिले में स्थित देवरा महादेवन मंदिर के विवाद ने पिछले दिनों राजनीतिक रूप लिया था, जिसमें हिंदू संगठनों द्वारा पहले तो अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था।

Advertisment

इसके बाद में स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल की मौजूदगी में अतिक्रमण को जमीदोज किए जाने का असफल प्रयास किया गया था। इसके बाद प्रशासन ने बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को दो बार हिरासत में लेते हुए करीब 50 घंटों तक नजरबंद करके रखा था।

लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासनिक अमले को विधायक के सामने झुकना पड़ा और विधायक के द्वारा लगातार 3 दिनों तक किए गए आंदोलन के कारण अतिक्रमण को खाली कराया गया। हाईकोर्ट ने विधायक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

publive-image

हाईकोर्ट ने लगाई स्‍टे

आपको बता दें अतिक्रमण हटाने को लेकर आरोप था कि मंदिर की शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने बेजा कब्जा किया है। इस अ‍तिक्रमण के विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

Advertisment

इसके बाद प्रशासन ने विधायक के आंदोलन के सामने घुटने टेकते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर दी।

नरेंद्र बहादुर द्वारा इस मामले की पीआईएल हाईकोर्ट में दायर की गई जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने पर स्थगन (स्‍टे) आदेश जारी करके बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से दो सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक में ही क्यों लगता है महाकुंभ मेला, क्या है इसके पीछे की मान्यता

Advertisment

कोर्ट की स्‍टे के बाद भी की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी शासन ने महादेवन मंदिर में किए गए अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश जारी किया था। मगर मामले पर हाईकोर्ट से ही कब्जा किए गए लोगों के द्वारा स्थगन आदेश ले लिया गया था।

विवाद बढ़ने के बाद विधायक अतिक्रमण हटाने की मांग अड़े रहे, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने विवादीत भूमि से बाउंड्रीवॉल को हटाने की कार्रवाई की थी।

प्रशासन ने कोर्ट के स्थगन आदेश की परवाह किए बिना ही उक्त जमीन को खाली कराने की कोशिश की थी। जिसपर अब दोबारा दायर की गई पीआईएल में पुनः हाई कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही कोर्ट ने स्थानीय बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सहित रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार और मऊगंज के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है।

मऊगंज कलेक्टर ने दी जानकारी

कोर्ट के आदेश के बाद मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि देवरा महादेवन मंदिर वाले मामले में उच्च न्यायालय पर एक पीआईएल लगाई गई थी, जिसमें उच्च न्यायालय के द्वारा एक आदेश दिया गया है की जो भी बिंदु उठाए गए हैं।

उसमें शासन अपना पक्ष दो सप्ताह के भीतर पेश करें तब तक के लिए दोनो पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए की किसी भी प्रकार के अफवाहों में ध्यान न दें और न ही फैलाएं।

मामले पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हम लोगों के द्वारा निधि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने की लोगो से अपील

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि देवड़ा गांव में धारा 144 अभी भी लागू है। लोग इसका भी ध्यान रखें। इसके साथी प्रशासन के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं इसका भी पालन किया जाए। जिला प्रशासन की अपील है की कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाए।

यह भी पढ़ें- 

MP में जनपद और जिला पंचायत सदस्‍य नहीं चुन पाएंगे अध्‍यक्ष: जनता करेगी सीधा चुनाव, अधिनियम में हो सकता है बदलाव

Madhya Pradesh District and jila Panchayat elections people directly elect

मध्‍य प्रदेश में अब जिला और जनपद पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी हो रही है।

जिस तरह महापौर का चयन सीधे जनता द्वारा किया जाता है, उसी तरह जिला और जनपद पंचायत अध्यक्षों को भी सीधे जनता चुन सकती है। प्रदेश में ऐसे नई व्‍यवस्‍था लागू करने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में ये अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों के माध्यम से चुने जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर.......

BJP MLA Pradeep Patel MP High Court action Mauganj Mahadevan temple controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें