Advertisment

MP High Court Live Streaming: आज से बंद हुई एमपी हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, अदालत को लेना पड़ा यह फैसला?

Madhya Pradesh (MP) High Court Live Streaming Case Update; 15 सितंबर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में आपराधिक मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) पूरी तरह बंद हो गई है

author-image
Wasif Khan
MP High Court Live Streaming: आज से बंद हुई एमपी हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, अदालत को लेना पड़ा यह फैसला?

हाइलाइट्स

  1. 15 सितंबर से एमपी हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग बंद

  2. सोशल मीडिया दुरुपयोग पर अदालत का फैसला

  3. अब वेबेक्स लिंक से देख सकेंगे कार्यवाही

MP High Court Live Streaming Ban: आज यानी 15 सितंबर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में आपराधिक मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) पूरी तरह बंद हो गई है। कोर्ट ने शुक्रवार (12 सितंबर) को दिए अपने आदेश में कहा था कि अब अगले आदेश तक किसी भी आपराधिक मामले की सुनवाई की सीधी झलक आम जनता को उपलब्ध नहीं होगी। अदालत ने यह कदम सोशल मीडिया पर हो रहे दुरुपयोग को देखते हुए उठाया है।

[caption id="" align="alignnone" width="1536"]publive-image एमपी हाईकोर्ट की आपराधिक मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी तरह बंद।[/caption]

Advertisment

वीडियो क्लिप्स का हो रहा था दुरुपयोग

हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका में कहा गया था कि आपराधिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। कई निजी संस्थाओं और यूजर्स द्वारा अदालती कार्यवाही के छोटे-छोटे हिस्सों को काटकर रील्स, मीम और क्लिप के रूप में पेश किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- Engineers Day 2025: मध्य प्रदेश में बनेगा इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, CM मोहन यादव ने की घोषणा

अदालत का मानना है कि इस तरह की एडिटिंग से न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया की गंभीरता प्रभावित होती है, बल्कि लोगों तक गलत संदेश भी पहुंच सकता है। इसी आधार पर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने फिलहाल लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया।

Advertisment

अब कैसे देख सकेंगे अदालती कार्यवाही

कोर्ट ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति कार्यवाही देखना चाहता है, वह अब भी वेबेक्स (Webex) लिंक के जरिए ऐसा कर सकता है। रजिस्ट्री को निर्देश दिया गया है कि वेबसाइट पर बिना किसी प्रतिबंध के वेबेक्स लिंक उपलब्ध कराए जाएं। लेकिन इसके साथ ही अदालत ने यह शर्त भी रखी है कि कोई भी व्यक्ति इस कार्यवाही की रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेगा। यानी अब अदालत की कार्यवाही सिर्फ वेबेक्स पर लाइव देखी जा सकेगी, लेकिन उसे सेव या शेयर नहीं किया जा सकेगा।

कब तक लागू रहेगा आदेश

हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि यह रोक फिलहाल अस्थायी है और अगले आदेश तक लागू रहेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता अरिहंत तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को देश में सबसे अधिक देखा जाता था। यही वजह है कि गलत उपयोग की संभावना और भी बढ़ गई थी। उन्होंने दलील दी कि न्यायालय की कार्यवाही को लेकर बनाए जा रहे मीम और क्लिप न्यायिक गरिमा के खिलाफ हैं। अदालत ने इन दलीलों पर सहमति जताई और आदेश जारी कर दिया।

Waqf Bill Supreme Court: वक्फ कानून पर सुप्रीम फैसला, कुछ धाराओं पर SC ने लगाई रोक, 5 साल मुस्लिम होने की शर्त खारिज

Advertisment

Waqf Bill Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार (15 सितंबर) को अहम अंतरिम आदेश दिया। अदालत ने साफ किया कि पूरे कानून को रोकने का कोई आधार नहीं है, लेकिन इसके कुछ प्रावधानों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

MP High Court Order Madhya Pradesh High Court decision mp high court live streaming mp court live hearing india judiciary news mp hc criminal cases webex court hearing court live streaming ban social media misuse court mp hc latest news judiciary transparency india mp high court september order court hearing online india mp hc live updates supreme court style hearings high court proceedings india mp judiciary reforms india legal news 2025 court case live streaming india mp high court webex link
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें