MP High Court Judge Transfer: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह का स्थानांतरण मध्यप्रदेश हाईकोर्ट करने की अनुशंसा की है। जस्टिस सिंह के आने के मप्र हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या 36 हो जाएगी। मप्र हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। अभी 18 पद रिक्त हैं।
रीवा से कानून की पढ़ाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट से करियर की शुरूआत
जस्टिस सिंह का जन्म 25 मार्च 1968 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1993 में एपीएस विश्वविद्यालय रीवा से विधि में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे 30 अगस्त 1993 को अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की। उन्हें 22 सितंबर 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद 6 सितंबर 2019 को वे स्थायी न्यायाधीश बने। उन्हें 22 नवंबर 2023 को मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया।
21 हाईकोर्ट जजों के तबादले और प्रत्यावर्तन की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश की न्यायपालिका में बड़ा बदलाव (MP High Court Judge Transfer) करते हुए 21 हाईकोर्ट जजों के ट्रांसफर और कुछ के प्रत्यावर्तन की सिफारिश की है। कॉलेजियम की इस बैठक की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई ने की। इन ट्रांफसरों को केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद अमल में लाया जाएगा।
इनमें कुछ जजों को उनके मूल हाईकोर्ट में वापस भेजने की भी सिफारिश की गई है। इन तबादलों के बाद संबंधित हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, जिससे मामलों की सुनवाई और फैसलों की प्रक्रिया प्रभावित होगी।
कॉलेजियम द्वारा ट्रांसफर और प्रत्यावर्तन की गई जजों की सूची:
- जस्टिस सुजॉय पॉल – तेलंगाना हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट
- जस्टिस वी. कामेश्वर राव – कर्नाटक हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस लानूसुंगकुम जमीर – गुवाहाटी हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट
- जस्टिस मानस रंजन पाठक – गुवाहाटी हाईकोर्ट से ओडिशा हाईकोर्ट
- जस्टिस नितिन वासुदेव सांबरे – बॉम्बे हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा – इलाहाबाद हाईकोर्ट से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
- जस्टिस सुमन श्याम – गुवाहाटी हाईकोर्ट से बॉम्बे हाईकोर्ट
- जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा – पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट
- जस्टिस विवेक चौधरी – इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस दिनेश कुमार सिंह – केरल हाईकोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट
- जस्टिस विवेक कुमार सिंह – मद्रास हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
- जस्टिस बत्तू देवनंद – मद्रास हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
- जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला – इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस श्री चंद्रशेखर – राजस्थान हाईकोर्ट से बॉम्बे हाईकोर्ट
- जस्टिस सुधीर सिंह – पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट
- जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल – पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस अरुण कुमार मोंगा – राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
- जस्टिस जयंती बनर्जी – इलाहाबाद हाईकोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट
- जस्टिस सी. सुमलता – कर्नाटक हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट
- जस्टिस ललिता कन्नेगंती – कर्नाटक हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट
- जस्टिस अन्निरेड्डी अभिषेक रेड्डी – पटना हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें: Bhopal Traffic Diversion: मेट्रो स्टेशन निर्माण के कारण 28 मई से ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानें नया डायवर्जन प्लान