Advertisment

MP हाईकोर्ट का फैसलाः ट्राइबल में जबरिया ज्वाइनिंग वाले टीचर्स को 30 दिनों में च्वाइस के स्कूलों में देना होगी पोस्टिंग

MP Teacher Appointment Order: प्राथमिक यानी वर्ग 3 शिक्षक भर्ती से जुड़े एक मामले में एमपी हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है।

author-image
Rahul Sharma
MP-Teacher-Appointment-Order

MP Teacher Appointment Order: प्राथमिक यानी वर्ग 3 शिक्षक भर्ती से जुड़े एक मामले में एमपी हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। ट्राइबल विभाग में जबरदस्ती कुछ शिक्षकों की ज्वाइनिंग करा दी गई, जबकि उन शिक्षकों ने अपनी च्वाइस फीलिंग में ट्राइबल विभाग के किसी भी स्कूल का चयन किया ही नहीं था।

Advertisment

अब हाईकोर्ट ने ऐसे शिक्षकों को 30 दिनों में स्कूल शिक्षा विभाग के च्वाइस वाले स्कूलों में पोस्टिंग के आदेश दिये हैं। याचिकाओ की सुनवाई जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ द्वारा की गई।

यह है पूरा मामला

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020-23 में अनेक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करके उनकी पदस्थापना ट्राइबल वेलफेयर विभाग की शालाओ में कर दी गई है, जबकि याचिकाकर्ताओं द्वारा ट्राइबल विभाग का एक भी स्कूल को अपनी चॉइस में दर्ज नहीं किया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849423814633136381

इससे व्यथित होकर अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के माध्यम से विदिशा निवासी सौरभ सिंह ठाकुर, जबलपुर निवासी वंदना विश्वकर्मा, शिवपुरी निवासी सोनू परिहार, देवास निवासी रोहित चौधरी, सागर निवासी अमन दुबे, आकांक्षा बाजपेयी, अलीराजपुर निवासी रौनक चौबे, पन्ना निवासी मोहिनी डुमे सहित दो दर्जन से अधिक प्राथमिक शिक्षको ने 2023 याचिकाए दायर की गई थीं।

Advertisment

याचिकाकर्ताओं की ओर से यह रखा पक्ष

अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं विनायक प्रसाद शाह ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ताओं से कम अंक वाले उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग मे पोस्टिंग कर दी गई है, जबकि याचिकाकर्ता मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करने से उनकी कैटेगिरी अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करके ट्रायबल विभाग की शालाओं में पोस्टिंग की गई है।

याचिकाकर्ताओं ने अपनी चॉइस में एक भी स्कूल ट्रायवल वेल्फेयर का सिलेक्ट नहीं किया है। कमिश्नर लोक शिक्षण विभाग द्वारा आरक्षण नियमों और सुप्रीम कोर्ट रेखांकित मार्गदर्शी सिद्धांतों को ताक पर रखते हुए मनमाने रूप से याचिका कर्ताओ की पोस्टिंग की गई है।

सरकारी वकील को दी नसीहत

तब शासन की ओर से पक्ष रख रहे एडिशनल एडवोकेट जनरल एवं डिप्टी एडवोकेट जनरल ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के (जस्टिस जीएस अहलूवालिया) के आदेश का हवाला दिया।

Advertisment

जिससे खंडपीठ सरकारी वकीलो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मिस्टर सरकारी वकील डिवीजन बैंच पर सिंगल बैंच का फैसला बंधनकारी नहीं होता। इस बैंच पर सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का ही फैसला बंधनकारी है।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस महीने से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, डेट घोषित

सुप्रीम कोर्ट के ये हैं निर्देश

याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं ने बेंच के समक्ष तथ्य रखे कि सैकड़ोंं मामलो में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि आरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करता है तो उसकी गणना आरक्षित वर्ग में नहीं की जाएगी, बल्कि उसे उसकी प्रथम वरीयता क्रम में अनारक्षित वर्ग मे पोस्टिंग की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: प्रथम काउंसलिंग के बाद 62% पद खाली, इस तारीख को जारी हो सकती है वेटिंग लिस्ट!

हाईकोर्ट ने यह दिये निर्देश

डिवीजन बैंच याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं के तर्कों और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से संतुष्ट होकर उक्त समस्त याचिकाए एलाऊ करके प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा कमिश्नर डीपीआई को कड़े निर्देश देकर 30 दिनो के अंदर याचिका कर्ताओ को उनकी पसंद के जिला में, ट्रायबल वेल्फेयर से स्कूल शिक्षा विभाग के पोस्टिंग करने के आदेश पारित कर दिए गए है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें