Advertisment

पात्रता से अधिक वेतन लेने का मामला: इस विभाग की गलती से कर्मचारियों को हुआ अधिक राशि का भुगतान, नहीं होगी रिकवरी

MP High Court Order: पात्रता से अधिक वेतन लेने के मामले में 35 लाख तक की रिकवरी के नोटिस जारी किए गए थे, जिन्हें हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।

author-image
Rahul Sharma
MP-High-Court-Order

MP High Court Order: मध्य प्रदेश में एक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने कुछ कर्मचारियों को उनके वेतन से अधिक का भुगतान कर दिया और बाद में रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर दिए।

Advertisment

मामला जब एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में पहुंचा तो रिकवरी के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि यह विभाग की गलती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835930433931931869

यह है पूरा मामला

एमपी के गृह विभाग में काम कर रहे अनुसचिवीय कैडर (ministerial cadre) के 50 कर्मचारियों को विभाग ने पात्रता से अधिक वेतन दे दिया। जब इसकी जानकारी मिली तो विभाग ने इन कर्मचारियों के विरुद्ध 10 से 35 लाख रुपये तक की रिकवरी निकाल दी।

इनमें से कुछ कर्मचारी तो रिटायर भी हो गए थे। विभाग के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अपील दायर की गई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद

हाईकोर्ट ने ये दिया आदेश

मप्र हाई कोर्ट (MP High Court) की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench) जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के (Justice Milind Ramesh Phadke) ने केस की सुनवाई करते हुए ये स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक पूर्व आदेश के अनुसार, यदि किसी कर्मचारी को विभाग की गलती (departmental error) से अधिक राशि (excess amount) का भुगतान (payment) किया गया है, तो उस राशि की रिकवरी नहीं की जा सकती है।

हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों (current employees) के वेतन का पुन: निर्धारण किया जा सकता है ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियों को सुधारा जा सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, भोपाल, जबलपुर समेत 8 संभाग में बारिश का अलर्ट

SAT ने पक्ष में दिया आदेश

हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक शर्मा (Advocate Alok Sharma) ने बताया कि इस मामले में अनुसचिवीय कर्मचारियों ने जिला बल (executive cadre) को दिए जा रहे इंक्रीमेंट (increment) के समान वेतन की मांग की थी।

इस पर स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (State Administrative Tribunal) यानी SAT ने उनके पक्ष में आदेश दिया, जिसके बाद कर्मचारियों को जिला बल के समान वेतनमान (pay scale) और इंक्रीमेंट (increment) देने का निर्णय लिया गया। यह फैसला (judgment) उन कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है जो विभागीय गलतियों की वजह से वित्तीय संकट (financial distress) का सामना कर रहे थे।

Advertisment
mp home department high court gwalior bench MP High Court Order case of salary more than eligibility recovery order cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें