Advertisment

MP High Court News: हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ग्रेच्युटी कटौती पर लगी रोक, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिली राहत

MP High Court News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बिना नोटिस ग्रेच्युटी कटौती गैरकानूनी, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

author-image
Kushagra valuskar
MP High Court News: हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ग्रेच्युटी कटौती पर लगी रोक, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिली राहत
हाइलाइट्स
  • ग्रेच्युटी वसूली पर हाईकोर्ट का फैसला।
  • बिना नोटिस ग्रेच्युटी कटौती गैरकानूनी।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर।
Advertisment

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड कर्मचारी की ग्रेच्युटी राशि की वसूली के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। यह फैसला हजारों सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरा साबित होगा।

दरअसल, सुधीर कुमार रैकवार, जो 7 अक्टूबर 1994 को लैब अटेंडेंट के पद पर नियुक्त हुए थे। उन्हें 14 सितंबर 2007 को मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर के पद पर पदोन्नति मिली थी। 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त होने के बाद, सरकार ने उनकी ग्रेच्युटी से 15,27,961 रुपये की कटौती कर दी। इस फैसले के खिलाफ रैकवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

हाईकोर्ट का फैसला

जस्टिस विशाल मिश्रा की एकल पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि बिना नोटिस और सुनवाई के किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी से वसूली करना अवैध है। अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि कर्मचारी ने स्वेच्छा से अधिक वेतन लेने का कोई उपक्रम नहीं दिया है, तो वसूली संभव नहीं है।

Advertisment

अदालत ने सरकार को 45 दिनों के भीतर रैकवार के अभ्यावेदन पर निर्णय लेने का आदेश दिया। यदि वसूली गलत पाई जाती है, तो 5,27,961 रुपये की राशि 6% वार्षिक ब्याज सहित लौटाई जाएगी।

publive-image

अदालत की दलील

रैकवार के वकील धीरज तिवारी ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से बिना पूर्व सूचना के वसूली नहीं की जा सकती। अदालत ने इस आधार पर रैकवार के पक्ष में फैसला सुनाया।

राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता ने तर्क दिया कि यह मामला हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ के फैसले के अंतर्गत आता है और कर्मचारी के अभ्यावेदन पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

Advertisment

फैसले का प्रभाव

इस फैसले के बाद, सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और पेंशन से मनमाने तरीके से कटौती नहीं की जा सकेगी। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सैकड़ों सरकारी कर्मचारी इस फैसले के आधार पर राहत मांग सकते हैं। यह निर्णय भविष्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक मिसाल बन सकता है।

यह भी पढ़ें-

MP High Court News: 45 साल सेवा देने वाले कर्मचारी को पेंशन-ग्रेच्युटी देने का निर्देश, हाईकोर्ट का सख्त आदेश

Advertisment
MP news MP High Court grauity govt employees grauity pensioners grauity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें