Advertisment

देवसर जमीन मुआवजा मामला: भूमि अधिग्रहण मामले में खुद जांच के घेरे में आए जिला जज, हाई कोर्ट ने 90 दिन में रिपोर्ट मांगी

Devsar Land Acquisition Case: सिंगरौली के देवसर में भूमि अधिग्रहण केस खारिज करने वाले जज दिनेश शर्मा की अब जांच होगी। हाई कोर्ट ने 90 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Kushagra valuskar
देवसर जमीन मुआवजा मामला: भूमि अधिग्रहण मामले में खुद जांच के घेरे में आए जिला जज, हाई कोर्ट ने 90 दिन में रिपोर्ट मांगी

जबलपुर हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

Devsar Land Acquisition Case: देवसर इलाके में जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर शुरू हुआ एक मामला अब उलट गया है। जिन जिला जज साहब ने इस केस को खारिज किया था, अब वहीं जांच के घेरे में आ गए हैं।

Advertisment

मामला, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचा। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने इसे हल्के में नहीं लिया। कोर्ट का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट जज दिनेश कुमार शर्मा ने केस की सुनवाई से इनकार कर न्याय को नजरअंदाज किया और नियमों की अनदेखी की।

क्या है पूरा मामला?

देवसर के रहने वाले मंगल शरण का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उनकी जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी की। उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। जब प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला, तो वे सीधे जिला अदालत गए।

वहां से भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। जज दिनेश शर्मा ने केस यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कलेक्टर ने इसका रेफरेंस नहीं भेजा है। इस फैसले से नाराज होकर मंगल शरण ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Advertisment

हाई कोर्ट की सख्ती: जज के खिलाफ होगी जांच

हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ कहा, 'अगर नियमों का सही ढंग से अध्ययन किया गया होता, तो केस खारिज नहीं होता। यह न्याय में लापरवाही है।'

अब कोर्ट ने दो बड़े आदेश दिए हैं

जिस केस को खारिज किया गया था, उसका 30 दिन में निपटारा किया जाए ताकि पीड़ित को इंसाफ मिल सके।

जज दिनेश शर्मा ने पिछले 5 सालों में जिन-जिन जिलों में काम किया है, वहाँ की सभी फाइलों की जांच की जाए और 90 दिनों के अंदर रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी जाए।

Advertisment

पूर्व जजों की प्रतिक्रिया

इस फैसले को लेकर कई रिटायर्ड जजों ने भी हैरानी जताई है। उनका कहना है, 'किसी जिला जज की पांच साल की सभी फाइलों की जांच का आदेश हमने पहली बार सुना है। ये तभी संभव है जब कहीं न कहीं लगातार गड़बड़ियां रही हों। हाई कोर्ट ने ये फैसला बिना ठोस आधार के नहीं लिया होगा।'

अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमेंFacebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें-

जबलपुर के मस्जिद नूर में नमाज के रोक पर HC सख्त, रक्षा मंत्रालय से पूछा- पूजा की इजाजत तो नमाज क्यों नहीं

Advertisment

MP में शुरू हुआ गर्मी का तांडव, भोपाल 39 डिग्री पार, नर्मदापुरम सबसे गर्म, जानिए IMD का ताजा अपडेट

MP news MP High Court News Devsar land acquisition case Singrauli land compensation dispute MP judicial negligence case Devsar legal case latest update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें