Advertisment

MP High Court: छतरपुर की केमिस्ट्री Professor को उम्रकैद, पति की हत्या के केस में HC का फैसला, महिला ने खुद की थी पैरवी

Madhya Pradesh (MP) Chhatarpur Professor Mamta Pathak Husband Murder Case: छतरपुर की महिला केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया है। केमिस्ट्री प्रोफेसर ने खुद अपनी दलीलों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।

author-image
sanjay warude
MP High Court

MP High Court

Madhya Pradesh (MP) Chhatarpur Professor Mamta Pathak Husband Murder Case: छतरपुर की महिला केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया है।

Advertisment

केमिस्ट्री प्रोफेसर ने खुद अपना केस लड़ा था। अपनी दलीलों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। हाईकोर्ट ने प्रोफेसर को तुरंत आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।

ये था पूरा मामला

साल 2021 में ममता पाठक के पति, सेवानिवृत्त सरकारी डॉक्टर नीरज पाठक की अचानक मौत हो गई थी। शुरुआत में ममता ने बताया था कि वह अपने बेटे के साथ झांसी गई थीं और लौटने पर उन्होंने पति को मृत पाया। हालांकि, पुलिस जांच में कहानी में कई परतें खुलने लगीं, पुलिस ने आरोप लगाया कि ममता पाठक ने ही अपने पति को पहले नींद की गोलियां दीं और फिर उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक देकर मार डाला।

निचली अदालत भी सुना चुकी सजा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बाकी सबूतों के आधार पर ममता पाठक को दोषी मानते हुए छतरपुर जिला कोर्ट उम्रकैद की सजा सुना चुकी है, लेकिन इस फैसले के खिलाफ ममता ने हाईकोर्ट में अपील की, और यहां उन्होंने बिना किसी वकील के खुद ही अपना केस लड़ा।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में ड्रग्स तस्कर के अवैध वेयरहाउस पर चला बुलडोजर, 12 जेसीबी, 200 जवान तैनात

प्रोफेसर की केमिस्ट्री वाली दलीलें

सुनवाई के दौरान ममता पाठक ने रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) के आधार पर अपनी दलीलें रखीं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि थर्मल बर्न (गर्मी से जलना) और इलेक्ट्रिक बर्न (करंट से जलना) एक जैसे दिखाई देते हैं और सिर्फ रासायनिक विश्लेषण से ही यह अंतर स्पष्ट हो सकता है।

MP High Court Chhatarpur

यह खबर भी पढ़ें: MP Flood Alert: भारी बारिश के बीच CM ने बुलाई हाइलेवल मीटिंग, कलेक्टरों से कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे

Advertisment

इस दलील से जज भी थे हैरान

केमिस्ट्री प्रोफेसर की यह दलील सुनकर जज भी हैरान रह गए थे। जब उन्होंने पूछा कि क्या आप केमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं, तो ममता ने गर्व से हां कहा था। उनकी ये दलील, आत्मविश्वास और बिना वकील के खुद की पैरवी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लाखों लोगों ने उनके वीडियो देखे और खूब वायरल भी किए थे।

आखिरी में न्यायमित्र ने की पैरवी

सरकारी अधिवक्ता मानस मणि वर्मा के मुताबिक, बच्चे की देखभाल के कारण ममता पाठक को अंतरिम जमानत मिली थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह को न्यायमित्र (amicus curiae) भी नियुक्त किया था, ताकि ममता पाठक की पैरवी हो सके।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Medical College Seats: एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं MBBS की सीटें, निजी में 150 सीटों पर कम होंगे एडमिशन !

MP Medical College Seats

Madhya Pradesh (MP) Medical College Admission Seats Update: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Chhatarpur Chhatarpur News MP High Court Madhya Pradesh High Court local news husband murder case Chemistry Professor Mamta Pathak Madhya Pradesh (MP) Chhatarpur Professor Mamta Pathak Husband Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें