हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को नए तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति
- राष्ट्रपति की अनुमति के बाद तीन जजों की नियुक्ति, सूची जारी
- चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस सचदेवा के नाम की सिफारिश
MP High Court 3 New Judge Appoint: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को न्यायिक प्रक्रिया को गति देने के लिए तीन नए न्यायाधीश मिले हैं। सोमवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी की। जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सेठ, ग्वालियर से दीपक खोट और पवन द्विवेदी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया है। इनकी जल्द ही शपथ विधि होने की संभावना है। इन तीन नियुक्तियों के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या 35 हो गई है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इनमें जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ और ग्वालियर से दीपक खोट व पवन द्विवेदी शामिल हैं।
अमित सेठ का नाम डेढ़ साल बाद मंजूर
अमित सेठ का नाम पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से केंद्र में लंबित था। अमित सेठ वर्तमान में उप महाधिवक्ता के पद पर पदस्थ हैं। जल्द ही तीनों न्यायाधीशों को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा जल्द ही शपथ दिलाएंगे। तीन नई नियुक्तियों के साथ ही कार्यरत जजों की संख्या 35 हो गई है। मप्र हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। अभी भी 18 पद रिक्त हैं।
ये खबर भी पढ़ें… Ujjain Online fraud: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से ठगी, कमरों की फर्जी बुकिंग कर लगाया चूना, जानें मामला
एक्टिंग चीफ जस्टिस सचदेवा के नाम की अनुशंसा
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा के नाम की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने सोमवार (26 मई) को अलग-अलग उच्च न्यायालयों में रिक्त पड़े मुख्य न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति के लिए केंद्र को नाम भेजे हैं। गौरतलब है कि जस्टिस सचदेवा ने 24 मई को ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Hidden Camera: चेंजिंग रूम में लगा रखा था हिडन कैमरा, बाप-बेटे बनाते थे महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ दोनों की करतूत का खुलासा
Shahdol hidden camera scandal: मध्य प्रदेश के शहडोल के एक गांव में कपड़ा दुकानदार की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां दुकानदार ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखे थे और कपड़े बदलते हुए महिलाओं की वीडियो रिकॉरिंग की जा रही थी। यह हैरान करने वाला मामला तब उजागर हुआ जब दुकानदार के नाबालिग बेटे ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना महिलाओं की निजता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…