/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Bike-Helmet-Rules.webp)
MP Bike Helmet Rules
हाइलाइट्स
अब पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट जरूरी
6 नवंबर से सख्ती शुरू होगी
पीओएस मशीन से चालान होगा दर्ज
MP Helmet Rules: मध्यप्रदेश में टू-व्हीलर चालक सावधान हो जाएं। अब उनके साथ पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहना अनिवार्य होगा। साथ ही चालानी कार्रवाई पीओएस मशीन से की जाएगी। हालांकि, इससे पहले भोपाल ट्रैफिक पुलिस फिलहाल जनजागरूकता अभियान चला रही है। हेलमेट की अनिवार्यता को 6 नवंबर से कड़ाई से लागू किया जाएगा।
6 नवंबर से होगी कड़ाई
जानकारी के अनुसार 4 साल से अधिक उम्र के पिलियन राइडर (पीछे बैठने वाले) के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के नियम पर अब भोपाल ट्रैफिक पुलिस कड़ाई करने वाली है। 6 नवंबर से इसे लागू किया जाएगा।
...तो लाइसेंस 3 महीने के लिए होगा सस्पेंड
एडीजी पीटीआरआई के मुताबिक, पीओएस से चालान बनने से पुलिस पर आरोप नहीं लगेंगे और गाड़ी के नंबर से यह भी पता चल सकेगा कि चालक ने पहले कितनी बार ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। इसके बाद बार-बार उलंघन करने वालों के लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा आरटीओ से की जाएगी। फिलहाल पुलिस चौराहों पर हेलमेट न पहनने वालों को समझाइश दे रही है।
सख्ती के लिए तय मापदंड चेकिंग पॉइंट पर पर्याप्त स्टॉपर रखे जाएंगे, ताकि हेलमेट न पहनने वालों को रोका जा सके।
रिपोर्ट पीटीआरआई को भेजी जाएगी
ट्रैफिक पुलिस बॉडी बॉर्न कैमरा और वेब कैमरा के साथ मौजूद रहेगी ताकि कार्रवाई का रिकॉर्ड रखा जा सके। चालान पूरी तरह से पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिए किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों की जानकारी परिवहन विभाग को भेजी जाएगी ताकि धारा 194-डी के तहत लाइसेंस को अमान्य किया जा सके।
बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी जिम्मेदार होगा। हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट पीटीआरआई को गूगल शीट के माध्यम से भेजी जाएगी।
डीसीपी एसोपी ट्रैफिक चेकिंग टीमों की तैनाती विभिन्न पॉइंट्स पर करेंगे।
ये भी पढ़ें: Bhopal Dog Bite Case:14 साल की किशोरी पर कुत्ते का हमला, एम्स में नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन, जेपी में देरी से इलाज
MP में अगले 4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट: 2 सिस्टम एक्टिव, 29-30 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
MP Weather Heavy Rainfall: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन 2 सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से इसका असर प्रदेश में बदले हुए मौसम के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके चलते अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और गरज-चमक होने के आसार है। वहीं, 29-30 अक्टूबर को उत्तरी-पूर्वी हिस्से के 18 जिलों में तेज भारी बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Heavy-Rainfall.webp)
चैनल से जुड़ें