Advertisment

MP Weather Update: एमपी में आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले, शिवपुरी में रेलवे ट्रैक धंसा, हर तरफ पानी-पानी, सड़कें बंद

मध्यप्रदेश में बारिश अब लोगों के लिए परेशानी बन गई है। कई जिलों में सड़कें बह गई हैं, रेल मार्ग प्रभावित है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जान-माल का नुकसान हुआ है और रेलवे व सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।

author-image
Vikram Jain
MP Weather Update: एमपी में आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले, शिवपुरी में रेलवे ट्रैक धंसा, हर तरफ पानी-पानी, सड़कें बंद

हाइलाइट्स

  • एमपी में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त।
  • उफान पर नदी-नाले, कई जिलों में बिगड़े हालात।
  • शिवपुरी में बारिश से मकान गिरे, रेलवे ट्रैक धंसा।
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश अब लोगों के लिए राहत की बजाय आफत बनती जा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कहीं सड़कें बह गई हैं, तो कहीं पुल टूटने की कगार पर हैं। रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से मुरैना में स्कूल बंद किए गए हैं। मौसम विभाग ने रविवार को 53 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

शिवपुरी में सड़कों से लेकर ट्रैक तक तबाही

शिवपुरी जिले में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला है। यहां बदरवास स्टेशन से 5 किमी दूर रेलवे ट्रैक के किनारे की मिट्टी बह गई, जिससे ट्रैक खतरे में आ गया है। वहीं ग्राम पंचायत सलोन भरका में सड़क बारिश में बह गई। पार्वती नदी में आई बाढ़ के कारण श्योपुर और बारां को जोड़ने वाला पुल डूब गया, जिससे हाईवे को बंद करना पड़ा। कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सड़कें बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शिवपुरी में बारिश की वजह से ग्राम पंचायत सलोन भरका में सड़क बह गई।

publive-image

publive-image

बारिश का कहर, नदौरा गांव में मकान ढहा

शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। बैराड़ तहसील के नदौरा गांव में भारी बारिश के चलते गिर्राज परिहार का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे के वक्त परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि इस घटना में गृहस्थी का पूरा सामान बर्तन, कपड़े, अनाज और जरूरी दस्तावेज मलबे में दब गए। परिवार के सामने अब रहने और भोजन जैसी मूलभूत जरूरतों का संकट खड़ा हो गया है।

Advertisment

publive-image

बैतूल में OHE में खराबी, 5 घंटे बंद रहा ट्रैक

बैतूल में बारिश के कारण ओएचई वायर का केबल गार्ड टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यहां नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर स्थित कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया के पास हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन पर जा गिरा। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रशासन ने तुरंत दोनों ट्रैकों पर ट्रेन संचालन रोक दिया, जिससे इस रूट की 11 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। रेलवे की तकनीकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डाउन ट्रैक (नई दिल्ली से चेन्नई की ओर) पर सुबह 7 बजे यातायात बहाल कर दिया। इसके एक घंटे बाद, सुबह 8 बजे अप ट्रैक (चेन्नई से दिल्ली की दिशा) को भी चालू कर दिया गया। इस तकनीकी खराबी के कारण न सिर्फ यात्रियों को असुविधा हुई बल्कि पूरे दिल्ली-चेन्नई रेल कॉरिडोर पर ट्रैफिक का संचालन अस्थायी रूप से थम गया था।

publive-image

विदिशा में ट्रैक्टर और छिंदवाड़ा में जीप नदी में बही

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। विदिशा और छिंदवाड़ा जिलों में तेज बहाव की वजह से जान पर बन आई, लेकिन लोगों ने साहस दिखाकर मुश्किल हालात का सामना किया।

Advertisment

विदिशा में ट्रैक्टर पुलिया से बहा, चालक ने बचाई जान: विदिशा जिले में एक पुलिया पार करते वक्त ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया।

छिंदवाड़ा के तामिया में जीप नदी में बही: छिंदवाड़ा के तामिया क्षेत्र में जीप तेज बहाव में नदी में बह गई। हादसे के वक्त ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद था, लेकिन उसने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

किसान ने नदी में कूदकर बैलों को बचाया: छिंदवाड़ा के हर्रई के राजढाना गांव में उफनती नदी की पुलिया के पास से एक बैलगाड़ी बहने लगी। बैल तेज धार में फंस गए। लेकिन किसान ने बिना वक्त गंवाए नदी में छलांग लगा दी और दोनों बैलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... एमपी में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट, इंदौर-उज्जैन संभाग में जमकर बरसेंगे मेघ

गर्भवती को लेने गई एंबुलेंस कीचड़ में फंसी

अशोकनगर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है। यहां गरीब रथ कॉलोनी में गर्भवती महिला को लेने पहुंची एंबुलेंस कीचड़ में फंस गई। महिला को दूसरे वाहन से ले जाया गया। करीब दो घंटे बाद ट्रैक्टर से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। खराब सड़क से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

बैतूल: झरने में सेल्फी ले रहा छात्र गिरा

बैतूल में बारिश के बीच हादसा हो गया। यहां खेड़ी गांव के पास कन्हैया कोल झरने में सेल्फी लेते वक्त 16 वर्षीय छात्र पीयूष परिहार गिर गया। वह पिकनिक पर दोस्तों संग आया था। रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी है।

publive-image

मुरैना: स्कूलों में पानी भरने से पढ़ाई ठप

मुरैना के सबलगढ़ तहसील के कई स्कूलों में बारिश का पानी भर गया है। छतें टपक रही हैं और भवन जर्जर हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 600 से अधिक छात्र या तो स्कूल नहीं जा पा रहे या घुटनों तक पानी में होकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। जिले के कई स्कूलों को बंद किया गया है।

MP में 53 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, मध्यप्रदेश में इस समय मानसून का सबसे ताकतवर सिस्टम सक्रिय है। रविवार को पहली बार एक साथ राज्य के 53 जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश होगी, जबकि चंबल के मुरैना और भिंड में हल्की बारिश की संभावना है।

एमपी में अब तक 50% ज्यादा बारिश 

एमपी में अब तक औसतन 23.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्य तौर पर 15.6 इंच होनी चाहिए थी। यानी अब तक करीब 8 इंच ज्यादा, यानी 50% अधिक बारिश हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़, ग्वालियर और श्योपुर जैसे जिलों में तो पूरे सीजन का कोटा पूरा हो चुका है। इनमें सामान्य से 28% अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और बुरहानपुर जैसे जिलों में अब तक 10 इंच से भी कम बारिश हुई है, जिससे ये क्षेत्र अब भी बारिश के लिहाज से पीछे चल रहे हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल वन विहार की टाइमिंग में बदलाव, अब 1 घंटा कम घूम पाएंगे पर्यटक, जानें नया समय

publive-image

Bhopal Van Vihar Timing Change: राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध वन विहार नेशनल पार्क में घूमने की प्लानिंग कर रहे पर्यटकों के लिए जरूरी अपडेट है। पार्क की एंट्री और बंद होने का समय अब बदल दिया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

MADHYA PRADESH weather mp weather update MP Heavy Rain Alert mp flood mp rain alert rain alert today imd weather update Heavy Rainfall MP Jabalpur Rain Forecast Shivpuri Rail Track Damage Morena School Closed Ashoknagar Ambulance Stuck Betul Selfie Accident MP Rainfall Statistics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें