Advertisment

Weather Update : भारी बारिश का कहर जारी ,जलप्रलय से चारों ओर पानी ही पानी ,मचा हाहाकार

MP: Heavy rain continues to wreak havoc, only water all around due to deluge, created outcry sm

author-image
Bansal News
Weather Update : भारी बारिश का कहर जारी ,जलप्रलय से चारों ओर पानी ही पानी ,मचा हाहाकार

भोपाल। प्रदेश में लगातार भरी बारिश हो रही है जिससे अब चरों तरह हाहाकार मच गया है। पानी बंद होने का नाम नहीं ले रही वहीँ नदियां उफान पर आ गई है। जिसके बाद चारों तरफ जल प्रलय दिखाई दे रही है। लोगों ने घरों में पानी घुस गया है और नदिया उफान पर आने की वजह से हाईवे भी बंद हो गए है। यातायात व्यवस्था ठप हो गई है । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है तो नर्मदापुरम में नर्मदा उफान पर है। यह खतरे के अलार्म से महज 2 फीट नीचे बह रही है भारी बारिश से करीब-करीब हर जिले में तबाही मची हुई है। बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में छुट्टी घोषित कर दी है। प्रशासन ने भी अभी बारिश की चेतावनी दी है। भरी बारिश को देखते हुए प्रशासन भी है अलर्ट पर है और निचले इलाके की बस्तियों पर भी लगातार नज़र बनाये हुए है।

Advertisment

नर्मदापुरम में भी है अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद नर्मदापुरम जिले और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश और डैम से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार शाम नर्मदा का लेवल 962 फीट पर पहुंच गया, जो डेंजर अलार्म लेवल से महज 2 फीट कम है. वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर 962 फिट पहुंच गया है, जो डेंजर अलार्म लेवल से 2 फीट कम है। नर्मदापुरम में डेंजर अलार्म लेवल 964 फीट है और 967 फीट डेंजर लेवल है। अगर बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहता है तो और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें