/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CLvyDRD1-MP-Rain-Alert-4.webp)
MP Rain Alert
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 19 में से 12 जिलों में शनिवार, 30 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। आधा इंच पानी पड़ते ही अबकी बार प्रदेश का कोटा पूरा हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 98 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
ये सिस्टम अभी एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एमपी से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस वजह से शुक्रवार को कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। इसी के चलते शनिवार, 30 अगस्त को भी बारिश का सिस्टम एक्टिव रहेगा।
इंदौर-सिवनी में आधा इंच बारिश
एमपी में शुक्रवार, 29 अगस्त को बारिश का दौर बना रहा। सिवनी और इंदौर में आधा इंच पानी पड़ा। वहीं, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, इटारसी-पिपरिया, धार के पीथमपुर, बैतूल, टीकमगढ़ में भी बारिश हुई।
आज इन जिलों में होगी तेज बारिश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weather-mP.webp)
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा... यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकता है।
Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार को 40 से ज्यादा जगहों पर होगी बत्ती गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट
Bhopal Power Cut 30 August: भोपाल में 30 अगस्त शनिवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-30-august-saturday-electricity-supply-band-bijli-gul-750x466.webp)
चैनल से जुड़ें