Advertisment

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय मानसून, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !

MP Heavy Rain Alert 2025: पिछले चार दिनों से थमा भारी बारिश का दौर मंगलवार, 22 जुलाई 2025 से फिर शुरू होने वाला है! प्रदेश के 12 जिलों में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है।

author-image
sanjay warude
MP Heavy Rain Alert 2025

MP Heavy Rain Alert 2025

MP Heavy Rain Alert 2025: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो रहा है। पिछले चार दिनों से थमा भारी बारिश का दौर मंगलवार से फिर शुरू होने वाला है! मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही, मानसून टर्फ लाइन भी सक्रिय है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) बन रहा है, जिसका असर भी पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

मानसून की अब तक की स्थिति

इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य (13.2 इंच) से 7.5 इंच अधिक (लगभग 57% ज्यादा) है। यह प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर उन जिलों के लिए जहाँ पानी की कमी होती है।

  • कोटा पूरा कर चुके जिले: निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में सामान्य से 15% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है।
  • बेहतर स्थिति वाले जिले: ग्वालियर समेत 5 अन्य जिलों में 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है।
  • कम बारिश वाले संभाग: हालांकि, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है, लेकिन अब इन क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।
Advertisment

23-24 जुलाई तेज बारिश का अलर्ट

संभाग/क्षेत्रसंभावित जिले
पूर्वी मध्य प्रदेशमंडला, अनूपपुर, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, दमोह, सिंगरौली, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा।
देखें एमपी में मौसम का हाल

[caption id="attachment_862690" align="alignnone" width="1023"]MP Heavy Rain AlertMP Heavy Rain Alert[/caption]

MP Heavy Rain Alert

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Bedsheet Mattress Scam: मऊगंज में घोटाला ! इलेक्ट्रिक शॉप से किराए पर लिए गद्दे-चादर, बिल बनाया ₹10 लाख

Mauganj Mattress Sheet scam

MP Bedsheet Mattress Scam 2025: मध्य प्रदेश के शहडोल में ऑयल पेंट और ड्राय फ्रूट घोटाले के बाद मऊगंज से एक और चौकाने वाला घोटाला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

weather update hindi news MP news MP Heavy Rain Alert goodnews MPWeather Monsoon2025 JabalpurRain HeavyRain IMD Monsoon 2025 MadhyaPradeshRain MonsoonUpdate WeatherAlertMP FarmersUpdate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें