MP Heavy Rain Alert 2025: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो रहा है। पिछले चार दिनों से थमा भारी बारिश का दौर मंगलवार से फिर शुरू होने वाला है! मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही, मानसून टर्फ लाइन भी सक्रिय है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) बन रहा है, जिसका असर भी पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।
मानसून की अब तक की स्थिति
इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य (13.2 इंच) से 7.5 इंच अधिक (लगभग 57% ज्यादा) है। यह प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर उन जिलों के लिए जहाँ पानी की कमी होती है।
- कोटा पूरा कर चुके जिले: निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में सामान्य से 15% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- बेहतर स्थिति वाले जिले: ग्वालियर समेत 5 अन्य जिलों में 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है।
- कम बारिश वाले संभाग: हालांकि, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है, लेकिन अब इन क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।