Advertisment

MP Heavy Rain Alert: सिवनी-बालाघाट में बाढ़ का खतरा, 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, डिंडौरी में आज स्कूलों की छुट्टी

MP Heavy Rain Alert: सिवनी-बालाघाट में बाढ़ का खतरा, 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, डिंडौरी में आज स्कूलों की छुट्टी MP Heavy Rain Alert seoni Balaghat Flood Threat Dindori School Holiday Narmada River Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Heavy Rain Alert

MP Heavy Rain Alert

हाइलाइट्स

  • एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • सिवनी-बालाघाट में बाढ़ का खतरा
  • डिंडौरी में कलेक्टर ने की  एक दिन की छुट्टी
Advertisment

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। मंडला, श्योपुर-डिंडौरी में रविवार, 6 जुलाई को भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी और बालाघाट में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर हैं। शहडोल के जिला अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन भी रविवार को डूब गया है। उमरिया, शिवपुरी में हर जगह पानी है। जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। डिंडौरी में कलेक्टर ने सोमवार, 7 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी है।

सिवनी-बालाघाट में बाढ़ का खतरा

सिवनी-बालाघाट में बारिश से सबसे ज्यादा खतरा है। यहां अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। डिंडौरी में कलेक्टर नेहा मारव्या ने सोमवार, 7 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

ये भी पढ़ें:  MP Promotion Rules Controversy: मप्र HC ने नए DPC नियमों पर स्टे, सपाक्स की याचिका के बाद प्रमोशन में आरक्षण पर रोक

Advertisment

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

MP Trains Route Change: गोदान एक्सप्रेस अब गोंडा तक और सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ तक चलेगी

MP Trains Route Change

MP Trains Route Change: रेल प्रशासन ने भोपाल से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों के गंतव्य में अस्थायी बदलाव किया है। यह बदलाव गोरखपुर में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते किया गया है। जिन दो ट्रेनों के गंतव्य में बदलाव किया गया है, उनमें गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस (Gorakhpur – LTT Godan Express) को अब गोंडा तक और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आजमगढ़ तक अस्थायी रूप से चलाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP Heavy Rain Alert Jabalpur rain Madhya Pradesh rain 2025 flood alert MP Bargi dam gates open Dindori school closed orange alert MP Narmada river danger seoni Balaghat Flood
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें