Advertisment

MP Heavy Rain: नर्मदा उफनी, डिंडौरी में घाट डूबे, रास्ते बंद,सतना में बाढ़ के हालात, भोपाल समेत 30 जिलों में बारिश

MP Heavy Rain: नर्मदा उफनी, डिंडौरी में घाट डूबे, रास्ते बंद,सतना में बाढ़ के हालात, भोपाल समेत 30 जिलों में बारिश mp heavy rain alert narmada flood update gwalior sheopur hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Heavy Rain update

MP Heavy Rain update

हाइलाइट्स

  • मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
  • भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में बारिश
  • डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर, सभी घाट डूबे
Advertisment

MP Heavy Rain Update Narmada Flood: मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के चलते मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी पौन इंच उमरिया में पड़ा। इधर डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर रही। इससे नर्मदा किनारे के सारे घाट डूब गए। खरमेर नदी में बाढ़ आने से डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया।

इन जिलों में बारिश जारी

इसके अलावा भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सागर, हरदा, मंडला, मुरैना, श्योपुर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट जैसे कई जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा।

डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर

रविवार को डिंडौरी में नर्मदा नदी का जलस्तर काफी ऊंचा रहा। इससे नर्मदा किनारे का घाट डूब गया। खरमेर नदी में आई बाढ़ के कारण डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया।

Advertisment

मंडला  में महिष्मति घाटा को रपटा डूबा

मंडला में भी नर्मदा के जलस्तर में वृद्धि के कारण महिष्मति घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया। सतना में 3.7 मिमी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। निचली बस्तियों में पानी भर गया। घरों में भी पानी घुस गया। चित्रकुट में तेज बहाव के कारण गुप्त गोदावरी गुफा को बंद करना पड़ा।

SDERF ने प्रग्नेंट को अस्पताल पहुंचाया

श्योपुर में कूनो नदी में आई बाढ़ के कारण वीरपुर क्षेत्र के दिमरछा गांव का मुख्य रास्ता बंद हो गया। एक गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ने पर एसडीईआरएफ ने बोट से रेस्क्यू करके उसे अस्पताल पहुंचाया।

गुना में अब तक 52 इंच बारिश 

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है। अगर 2.8 इंच और बारिश होती है, तो इस सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। गुना में औसत 52 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, मंडला और अशोकनगर में यह आंकड़ा 50 इंच से अधिक है।

Advertisment

भारी बारिश की कुछ तस्वीरें...

[caption id="attachment_883048" align="alignnone" width="883"]publive-image भोपाल में रविवार को रुक-रुकर बारिश हुई।[/caption]

[caption id="attachment_883049" align="alignnone" width="890"]publive-image हरदा में रविवार को तेज बारिश हुई। कई जगह सड़कों पर पानी भरा गया। वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया।[/caption]

[caption id="attachment_883050" align="alignnone" width="898"]publive-image सतना में कई इलाकों में बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Traffic Diversion: 25-26 अगस्त की रात बंद रहेगा NH-52, रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग के चलते बदल गया रास्ता, जानें नया रूट

[caption id="attachment_883051" align="alignnone" width="884"]publive-image डिंडौरी-अमरपुर रोड में खरमेर नदी में पुल पर पानी आन से रास्ता बंद हो चुका है।[/caption]

ये भी पढ़ें:  Digvijay vs Kamal Nath: अब कमलनाथ ने लिखा- सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं, इसलिए हमारी सरकार गिराई

mp weather update MP Heavy Rain Alert MADHYA PRADESH HEAVY RAIN MP monsoon 2025 Narmada Flood Update Umaria Rainfall Satna Flood News Sheopur Kuno River Flood Mandla Narmada Rising
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें