MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के वेस्ट इलाकों में इस वक्त मानसून मेहरबान है। हालांकि, अभी भी औसत बारिश से 13 जिले पीछे हैं। इस बीच सोमवार, 18 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। खरगोन, बड़वानी में नदी-नाले उफान पर है।
मौसम विभाग ने देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के 10 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण भाग से होकर गुजर रही है, और एक कम दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है। इसी वजह से इंदौर और उज्जैन संभाग में लगातार बारिश हो रही है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग समेत खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भी भारी बारिश की उम्मीद है।
एमपी में चार दिन का मौसम
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Jabalpur Museum: ब्रिटिश कालीन म्यूजियम हफ्ते में 3 दिन खुलेगा, देख सकेंगे दुनिया की पहली मशीन गन, जानें और क्या खास ?
Jabalpur Museum Schedule: जबलपुर के 190 साल पुराने ब्रिटिश कालीन म्यूजियम को खोल दिया गया है। अब यहां हफ्ते में तीन दिन लोग एंटीक वस्तुओं को देखने पहुंच सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…