हाइलाइट्स
-
आज से फिर बारिश का दौर होगा शुरू
-
ग्वालियर-चंबल, सागर संभाग में बारिश होगी
-
टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई
MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिन बारिश से राहत के बाद 3-4 अगस्त से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में होने की संभावना है।
शनिवार, 2 अगस्त को टीमकगढ़ समेत 9 जिलों में बारिश हुई। इनमें टीकमगढ़ के अलावा गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर के नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया शामिल हैं। टीकमगढ़ में आधा इंच से अधिक पानी पड़ा।
उत्तरी हिस्से में हो सकती है बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ मध्यप्रदेश के ऊपर है। कुछ घंटे बाद सिस्टम का असर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में देखने को मिल सकता है।
इन संभागों के जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इस दौरान ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के जिलों सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्ना सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्नाहेतु भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
नदियों का जलस्तर सामान्य
प्रदेश की प्रमुख नदियां केन, नर्मदा, पर्वती, बेतवा, चंबल, तमस का जल स्तर वर्तमान में सामान्य है।
डैम और तालाब की स्थिति
प्रदेश के ज्यादातर सिंचाई डेम अभी 40% से 90% के आस-पास भरे हैं एवं 04 डेम 100 प्रतिशत भरे हैं।
वर्तमान में ओंकारेश्वर (खण्डवा) के 12 गेट, राजघाट (अशोकनगर) के 03 गेट, बरगी (जबलपुर) के ० गेट, इंदिरा सागर (खण्डवा) के 12 गेट, पागरा (मुरैना) के 02 गेट, महुआर (शिवपुरी) के 02 गेट, पागरा फीडर (सागर) के 02 गेट, कोटवाल फीडर (मुरैना) के 02 गेट, पवई मीडियम इरीगेंशन (पन्ना) के 01 गेट, मटियारी (मण्डला) के 06 गेट, मोहिनी पिकअप (शिवपुरी) 02 गेट, थानवार (मण्डला) का 01 गेट, बिलगांव मिडीयम प्रोजेक्ट (डिन्डौरी) के 02 गेट, मणिखेडा (शिवपुरी) के 02 गेट, अपर काकेटो (श्योपुर) का 01 गेट खोला गया है।
ये भी पढ़ें: MP Love jihad: बुरहानपुर में इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू युवती की हत्या, गला रेता, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
Indore Kailash Vijayvargiya: इंदौर के लिए सबसे झगड़ लेता हूं, सीएम हो या मंत्री, एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय बोले
Indore Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश के नगरीय एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ लेता हूं। फिर वह मुख्यमंत्री हो या उससे बड़ा मंत्री, मुझे कोई तकलीफ नहीं। उन्होंने कहा, मेरी देश-प्रदेश में अगर पहचान है तो आपके (इंदौरियों) के प्यार और आशीर्वाद के कारण है। विजयवर्गीय ने कहा, यह इंदौर… इंदौर है। प्रधानमंत्री कहते हैं यह इंदौर का नया दौर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….