Advertisment

MP Heavy Rain Alert: शहडोल में रेलवे ट्रैक डूबा, अस्पताल में भरा पानी, जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खुले

MP Heavy Rain Alert: शहडोल में रेलवे ट्रैक डूबा, अस्पताल में भरा पानी, जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खुले MP Heavy Rain Alert July2025 Rivers Overflow Dam Gates Opened Shahdol Railway track submerged District Hospital Weather Update Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Heavy Rain Alert

MP Heavy Rain Alert

हाइलाइट्स

  • शहडोल में बारिश से रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूबा
  • जिला अस्पताल में भरा पानी
  • जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खुले
Advertisment

MP Heavy Rain Alert:  मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। शहडोल में जिला अस्पताल में पानी भर गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया है। उधर, जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नर्मदा से लगे निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

शहडोल में भारी बारिश से जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्ड में पानी भर गया। जिससे यहां से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया। इससे ट्रेनों की आवागमन 4 घंटे प्रभावित रहा। कटनी में भी रेलवे अंडरब्रिज पर 3 फीट से ज्यादा तक पानी भरा है।

शिवपुरी में भदैया कुंड और पवा झरना बहने लगा हैं। इसे देखने लोग परिवार समेत पहुंच रहे हैं।

Advertisment

इन तस्वीरों से समझें एमपी में बारिश के हालात

[caption id="attachment_853270" align="alignnone" width="865"]publive-image जबलपुर में बरगी डैम लबालब हो गया। जिसके चलते डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं।[/caption]

[caption id="attachment_853271" align="alignnone" width="882"]publive-image शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के तीन वार्डों में पानी भर गया है। अस्पताल के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।[/caption]

[caption id="attachment_853273" align="alignnone" width="910"]publive-image शहडोल में भारी बारिश से रेलवे स्टेशन के पास की सड़कें लबालब हो गईं।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_853274" align="alignnone" width="922"]publive-image कटनी में साउथ रेलवे स्टेशन के रास्ते पर तीन फीट से अधिक पानी भरा गया। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।आर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।[/caption]

[caption id="attachment_853277" align="alignnone" width="906"]publive-image शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाने में पानी भर गया। थाने में रखे दस्तावेज, कम्प्यूटर और रिकॉर्ड फाइलें पानी में डूब गई हैं। पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकालता हुआ।[/caption]

[caption id="attachment_853283" align="alignnone" width="914"]publive-image भदैया कुंड के फूटने पर यहां का नजारा मनमोहक हो गया है। इस दृश्य को देखने लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_853285" align="alignnone" width="934"]publive-image उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के 6 जुलाई को 4 गेट खोल दिए गए।[/caption]

बरगी डैम के 9 गेट इस साल 23 दिन पहले खोले गए

महाकौशल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट इस साल 23 दिन पहले ही खोलने पड़े। 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे बरगी डैम से पानी छोड़ा गया।

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को कंट्रोल करने इस सीजन में पहली बार 21 में से 9 स्पिल-वे गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए गए हैं और इनसे 52 हजार 195 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकेंड) पानी छोड़ा जा रहा है।

Advertisment

डैम के गेट खोले जाने से पहले जिला प्रशासन और बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

इसलिए नर्मदा नदी उफान पर

महाकौशल के मंडला और डिंडौरी जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है। अपस्ट्रीम में नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बरगी बांध लबालब हो गया है। आसपास से भी पानी तेजी से डैम में पहुंच रहा है। जलस्तर को कंट्रोल करने के लिए बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
6 जुलाई को सुबह 11 बजे डैम का जलस्तर 417.40 मीटर पहुंच गया था

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड ने बताया कि खोले गए 9 गेट में से गेट नंबर 10, 11 और 12 को दो-दो मीटर, गेट नंबर 9 और 13 को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नंबर 8 और 14 को एक-एक मीटर और गेट नंबर 7 और 15 को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि बांध में पानी की आवक को देखते हुए कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

Advertisment

कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह के मुताबिक, रविवार को सुबह 11 बजे बांध का जल स्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 98 हजार 741 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था।

नर्मदा नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ेगा

बरगी डैम से 5,000 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ने की संभावना है। इसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर जैसे जिलों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: MP Dying Cadre List: एमपी में इन पदों पर अब नहीं होगी भर्ती, रिटायरमेंट के साथ ही 4500 से ज्यादा पोस्ट भी होंगी खत्म

नर्मदा नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ेगा

बरगी डैम से 5,000 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ने की संभावना है। इसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर जैसे जिलों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:  MP News : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल का पहली बार बैतूल आगमन, मां से मिलकर हुए भावुक

MP Heavy Rain Alert district hospital Jabalpur rain Madhya Pradesh Monsoon 2025 bargi dam 2025 narmada river water level bargi dam gate open water management bargi Railway track submerged Rivers Overflow Dam Gates Opened
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें