/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Heavy-Rain-Alert-2.webp)
MP Heavy Rain Alert
MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों के लिए भोपाल के मौसम विभाग की ओर से हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की वजह से नीमच-कोटा हाईवे बंद हो गया। जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया। गुना की निचली बस्तियों में पानी भरा गया।
2 जुलाई, बुधवार सुबह से भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश होती रही। तेज बारिश के बाद अधिकांश हिस्सों में जल जमाव जैसी स्थिति बन गई। गणेश मंदिर से बीयू की ओर जाने वाले पुल के पास डेढ फीट तक बारिश का पानी भरा गया। ऐसे में खासकर कार, दो पहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ समय के लिए शहर का जन-जीवन अस्त-वस्त नजर आया। कुछ इलाकों में जल जमाव से जाम की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, करीब चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
देखें फोटो
[caption id="attachment_850533" align="alignnone" width="1085"]
गणेश मंदिर से बीयू की ओर जाने वाले ब्रीज के पास बारिश का पानी जम गया।[/caption]
[caption id="attachment_850528" align="alignnone" width="1088"]
कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर जल जमाव।[/caption]
सभी फोटो मोहम्मद ओसाफ
बारिश से नदी-नाला उफान पर
नीमच में अलसुबह से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद विभिन्न इलाकों के नदी-नाले उफन गए। बारिश का पानी नीमच-कोटा हाईवे से गुजरा। जिसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया।
[caption id="attachment_850469" align="alignnone" width="1107"]
नीमच-कोटा हाईवे के बीच पुल से पानी बहकर निकला।[/caption]
घरों में भराया बारिश का पानी
तेज बारिश से भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई है। शहर के गणेश मंदिर के पास पानी लबालब भरा गया है। ऐसी ही स्थिति बांसखेड़ी चौराहे के पास दिखी। अरेरा कॉलोनी 3/5 के घरों में पानी भरा गया।
गुना में 5 इंच बारिश रिकार्ड
गुना में रात 9 बजे से बारिश शुरू हुई जो अलसुबह तक चलती रही। आधी रात से ही निचली बस्तियों में पानी भरा गया। गुना में करीब 5 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।
[caption id="attachment_850487" align="alignnone" width="1113"]
भोपाल की सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बन गई।[/caption]
वाहन बंद, अल्पना तिराहा जाम
भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास सड़कें पानी से लबालब हो गई। पानी लाइसेंस में जाने से कुछ वाहन मौके पर बंद हो गए। अल्पना तिराहे पर पानी भराने से जाम जैसे हालत बन गए। शहर के अधिकांश क्षेत्रों ऐसे ही हालत नजर आए।
खबर अपडेट की जा रही...
देखें एमपी का मैप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2-July-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3-July-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4-July-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5-July-Map.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
हेमंत खंडेलवाल बने MP बीजेपी के नए अध्यक्ष, हाथ पकड़कर मंच पर ले गए CM
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-New-State-President.webp)
MP BJP New State President: बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) MP के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP new president) निर्विरोध चुन लिए गए हैं। औपचारिक घोषणा 2 जुलाई, बुधवार को की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें