/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-Heavy-Rain-Alert.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने MP Heavy Rain Alert अगले 24 घंटे में भोपाल समेत संभागों के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शाम होते होते लगभग 4 बजे एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदली औ शहर के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/BADDD-471x559.jpg)
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के सभी संभाग भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें