Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में एक बार फिर से अच्छी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मानसून जुलाई के आखिरी सप्ताह को जमकर भिगोने की स्थिति में नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह से एमपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। जल स्तर बढ़ने पर सुबह 11 बजे जबलपुर के बरगी बांध के सात गेट खोले गए।
भोपाल मौसम केंद्र से प्रदेश के 37 जिलों में शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट यानी अति भारी बारिश और 18 जिलों में येलो अलर्ट यानी भारी बारिश का अलर्ट है।
अगले चार दिन प्रदेश में अच्छी बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन मुताबिक, प्रदेश में दो ट्रफ लाइन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिनमें से एक मानसून ट्रफ उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। इस वजह से अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।
आज यहां अति भारी बारिश
जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश यानी ऑरेंज अलर्ट हैं, जहां 8.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश यानी येलो अलर्ट जारी किया है।
स्पीकर के बंगले में भरा पानी
ग्वालियर में मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गई है। शहर का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया है। सुबह ग्वालियर में विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में बारिश का पानी भर गया। जिस वक्त यह घटना हुई, स्पीकर तोमर अपने बंगले पर ही मौजूद थे। जैसे ही इसकी सूचना मिली, नगर निगम का अमला पहुंचा और पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया गया।
बरगी बांध के सात गेटे खोले
जल स्तर बढ़ने पर सुबह 11 बजे जबलपुर के बरगी बांध के सात गेट खोले गए। 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। पहले भी पांच गेटों से बांध के जलस्तर नियंत्रित किया था। बरगी बांध क्षमता 422.76 मीटर है। जिसे 31 जुलाई तक 417.50 मीटर रखा जाना है। बांध का वर्तमान जलस्तर 419 मीटर है।
दो युवकों की पानी में मौत
मुंगावली में बारिश के पानी में बहने से दो युवकों की मौत हो गई। घाटना पिपरई थाने के मुड़रा बहादरा गांव की है। बच्चों के साथ कुछ युवक खेल रहे थे। अचानक तेज बहवा में युवक बह गए। SDRF और ग्रामीणों की मदद से शव बरामद किए गए।
तवा डैम का जल स्तर बढ़ा
इटारसी के लगातार चल रही झमाझम बारिश से तवा डैम का जल स्तर बढ़ गया। तवा डैम का जलस्तर 1158.50 फीट पहुंचा। अब प्रशासन तवा डैम के गेट खोलने की तैयारी में है।
देखें अपने जिले की स्थिति
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एमपी से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन: वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान, इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Special Train Schedule 2025: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो वैष्णो देवी के दर्शन को और आसान कर देगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…