Advertisment

Minister Prabhuram Choudhary : हीला-हवाली और एक्सक्यूज नहीं चलेगा, मंत्री ने कहा रखेंगे नजर

mp health minister prabhuram choudhary लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने  (mp health minister prabhuram choudhary news)  निर्माण एजेंसियों को समय.सीमा से पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए है।

author-image
Bansal News
Minister Prabhuram Choudhary : हीला-हवाली और एक्सक्यूज नहीं चलेगा, मंत्री ने कहा रखेंगे नजर

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने  (mp health minister prabhuram choudhary news)  निर्माण एजेंसियों को समय.सीमा से पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए है। मंत्री डॉ चौधरी मंत्रालय में विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

Advertisment

[caption id="attachment_206043" align="alignnone" width="1222"]mp health minister prabhuram choudhary news mp health minister prabhuram choudhary news[/caption]

कलेक्टर से चर्चा कर समस्या का समाधान करवायेंगे
मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि mp health minister prabhuram choudhary निर्माण कार्यों में देरी नहीं होना चाहिए। हीला-हवाली और एक्सक्यूज नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि एजेंसियाँ स्वास्थ्य संस्थाओं का निर्माण प्राथमिकता और गुणवत्ता से करें। स्थानीय स्तर पर भूमि आवंटन अथवा अन्य कोई समस्या है तो उन्हें अवगत कराये। मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि वे स्वयं संबंधित कलेक्टर से चर्चा कर समस्या का समाधान करवायेंगे।

प्रत्येक कार्य पर रखूँगा नजर
मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा किये जा रहे 2654 निर्माण कार्यों की प्रगति पर नजर रखेंगे। जिम्मेदार अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरे हो। उन्होंने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में निर्माणाधीन प्रयोगशाला का कार्य पूरा नहीं होने पर अप्रसन्नता प्रकट की।

Advertisment

बताया गया कि भवन विकास निगम 32, पीआईयू 497,लोक निर्माण विभाग 60, एमण्पीण् हाउसिंग बोर्ड 211ए पुलिस हॉउसिंग कॉर्पोरेशन 110 और स्वास्थ्य विभाग की निर्माण शाखा द्वारा 1744 निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

mp health minister prabhuram choudhary

mp health minister prabhuram choudhary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें