Advertisment

MP Health Department Vacancy 2021: स्वास्थ्य सेवाएं के लिए 419 पद स्वीकृत, इन पदों पर निकलेगी भर्तियां

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की MP Health department vacancy 2021 अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के लिए 419 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी।

author-image
Bansal News
MP Health Department Vacancy 2021: स्वास्थ्य सेवाएं के लिए 419 पद स्वीकृत, इन पदों पर निकलेगी भर्तियां

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की MP Health department vacancy 2021 अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के लिए 419 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी। स्वीकृत पदों पर भर्ती आगामी तीन वर्षो में चरणबद्ध तरीके से की जायेगी।

Advertisment

89 पद निर्मित किये जायेंगे
इसमें संयुक्त संचालक दंत स्वास्थ्य, उप संचालक दंत स्वास्थ्य के एक-एक पद तथा संभागीय कार्यालय स्तर पर उप संचालक दंत स्वास्थ्य के 7 पद और शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में दंत विशेषज्ञ के 34 पद, दंत चिकित्सक के 46 पद, इस प्रकार कुल 89 पद निर्मित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 330 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सकों के 330 पद निर्मित किये जायेंगे।

2022 तक बढ़ाये जाने का अनुमोदन दिया
मंत्रि-परिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू वर्ष 2020-21 की देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाये जाने का अनुमोदन दिया।

Recruitment meeting Chief Minister Shivraj Singh Chouhan 419 posts approval 419 posts Directorate Health Services approved for health services Ministers in Mantralaya MP Health Department MP Health department vacancy 2021 vacancy 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें