MP Health Department Vacancy: उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हेल्थ डिपार्टमेंट में होने वाली 33 हजार भर्ती प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सकीय और सहायक चिकित्सकीय पदों की भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी की जाए। संबंधित विभागीय अधिकारियों को चयन संस्थानों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है। औपचारिकताओं में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
33 हजार पदों पर कई श्रेणी में होगी भर्ती
इन पदों के लिए होगी भर्ती
विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, प्रशासनिक अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, हॉस्पिटल असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर, मेट्रन, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित अन्य चिकित्सकीय और सहायक चिकित्सकीय पदों पर चयन की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म: मगर नहीं हुई पुष्टि, आरोपी की फंदे पर लटकी मिली लाश, पढ़ें खबर
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में की जाने वाली चयन प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में आयुक्त लोक स्वास्थ्य तरुण राठी, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता और संचालक मल्लिका नागर भी उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें: Aakash Chopra on Babar Azam: बाबर आजम के टेस्ट टीम से बाहर होने पर पूर्व बल्लेबाज ने ली चुटकी