Advertisment

MP Specialist Doctors Posting: एमपी में गांव-गांव में मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इलाज, 876 PG डॉक्टरों की पोस्टिंग

मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए 876 विशेषज्ञ डॉक्टरों की CHC और PHC में नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। साथ ही रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन की काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी।

author-image
Vikram Jain
MP Specialist Doctors Posting: एमपी में गांव-गांव में मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इलाज, 876 PG डॉक्टरों की पोस्टिंग

हाइलाइट्स

  • MP में CHC और PHC पर तैनात होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर।
  • कस्बों और गांवों में भी मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज।
  • विभाग ने जारी किया 876 पीजी डॉक्टर्स की पदस्थापना का आदेश।
Advertisment

MP Specialist Doctors Posting 2025: मध्य प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) से इलाज संभव होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डॉक्टर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। ये डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में सेवाएं देंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद है। डॉक्टर्स की नियुक्ति से उन स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) पर मरीजों को इलाज मिल सकेगा, जहां लंबे समय से डॉक्टरों की कमी बनी हुई थी।

CHC और PHC में तैनात होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 विशेषज्ञ डॉक्टरों को CHC और PHC में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। यह वे डॉक्टर हैं जिन्होंने सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) पूरा किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग 1 जुलाई से रेडियोग्राफर (Radiographer) और लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जिससे चिकित्सा सेवाओं की दक्षता और संसाधनों में और वृद्धि होगी।

publive-image

डॉक्टरों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़

अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टर केवल जिला अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों में ही मिलते थे, लेकिन अब गांवों और छोटे कस्बों तक विशेषज्ञ इलाज पहुंच सकेगा। इससे खासतौर पर ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा। पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।

Advertisment

876 PG डॉक्टर्स की पदस्थापना के आदेश

एमपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को गुणवत्ता वाली और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार लगातार प्रयासरत है।

इसी क्रम में चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को गति दी गई है, चिकित्सा महाविद्यालयों की क्षमता में विस्तार किया जा रहा है और स्वास्थ्य संस्थानों की आधारभूत संरचना को भी मजबूती दी जा रही है। 876 विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना से प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊर्जा मिलेगी।

publive-image

डिप्टी सीएम शुक्ल ने डॉक्टरों से की अपील

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सभी नियुक्त डॉक्टर्स से अपील की है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ करें। यह नियुक्तियां उन चिकित्सकों की हैं जिन्होंने राज्य और निजी मेडिकल कॉलेजों से स्नातकोत्तर (PG) किया है और अब वे सेवा बांड के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Advertisment

रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन काउंसलिंग

1 जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया: स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ष 2024 ग्रुप-5 के माध्यम से रेडियोग्राफर (Radiographer Counseling) और लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया है। चयनित उम्मीदवारों को ईमेल और SMS के जरिए जानकारी भेजी जाएगी।

अभ्यर्थी https://health.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं और काउंसलिंग शेड्यूल भी देख सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग मंगलवार से शुरू होगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
MP news health news MP Health Department Deputy CM Rajendra Shukla MP Specialist Doctors Posting 2025 MP Health Update Specialist Doctors PHC CHC Appointment MP PG Doctors Posting Lab Technician MP Health Services 2025 Specialist Doctors Posting PG Doctors Appointment CHC PHC Health Centers Rural Health Improvement Radiographer Madhya Pradesh Healthcare MP Government Doctors Jobs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें