/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/health-Trasfer.webp)
MP Health Employees Transfer: मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति 2025 लागू करने और ट्रांसफर पर लगी रोक हटाने के बाद शुक्रवार, 9 मई को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इस लिस्ट में 29 कर्मचारियों को उनके खुद के खर्च पर ट्रांसफर किया गया है।
देंखे पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Health-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Health2.webp)
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, वार्ड बॉय, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियोग्राफर, भृत्य आदि शामिल हैं। इस लिस्ट में कुल 29 कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं। जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP मुख्यमंत्री: CM डॉ. मोहन यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा, India-Pak War के बीच लिया गया बड़ा फैसला
एक हफ्ते में कार्यमुक्त करना जरूरी
आदेश में कहा गया है कि जिस कर्मचारी का ट्रांसफर हुआ है, उसे एक हफ्ते के अंदर काम से मुक्त करना जरूरी है। यह जिम्मेदारी संबंधित संस्था के प्रमुख की होगी, और इस मामले में कोई छुट्टी मान्य नहीं होगी। विशेष परिस्थिति में अवकाश के लिए संभागीय चिकित्सा बोर्ड का मेडिकल सर्टिफिकेट मान्य होगा।
स्वास्थ्य विभाग में तबादले अब ऑनलाइन: विभाग का पोर्टल तैयार, HRMIS पोर्टल से होंगे 46 हजार ट्रांसफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Portal.webp)
MP Employee Transfer: मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए ई-एचआरएमएस पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें आवेदन से लेकर आदेश तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सभी जिलों में खाली पदों की जानकारी अपलोड कर दी गई है, जिससे 46 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। नई तबादला नीति के लिए पॉलिसी भी बन गई है और एक सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें