Advertisment

MP HC Civil Judge Interview 2025: इंटरव्यू शेड्यूल जारी, कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां जानें

MP HC Civil Judge Interview 2025: MPHC ने Civil Judge इंटरव्यू की तारीखें जारी कीं। कॉल लेटर mphc.gov.in से जल्द डाउनलोड करें। जानिए इंटरव्यू फॉर्मेट, तैयारी टिप्स और जरूरी निर्देश।

author-image
Shashank Kumar
MP HC Civil Judge Interview 2025

MP HC Civil Judge Interview 2025

हाइलाइट्स 

  • 29 अक्टूबर से शुरू होंगे इंटरव्यू
  • कॉल लेटर mphc.gov.in पर उपलब्ध
  • 138 पदों पर होगी नियुक्ति
Advertisment

MP HC Civil Judge Interview 2025: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) ने बहुप्रतीक्षित सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 (MP Civil Judge Recruitment 2022) के इंटरव्यू शेड्यूल को सार्वजनिक कर दिया है।

आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, साक्षात्कार 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 के बीच जबलपुर हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 138 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पदों को भरा जाना है। यह चयन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण यानी इंटरव्यू (Final Interview Round) में प्रवेश कर चुकी है।

इंटरव्यू डेट, समय और स्थान की जानकारी

साक्षात्कार MPHC, जबलपुर परिसर में आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू दो शिफ्ट्स में होंगे -

Advertisment
  • सुबह 11 बजे से पहला सत्र
  • दोपहर 3 बजे से दूसरा सत्र

उम्मीदवारों को इंटरव्यू से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, जिससे दस्तावेजों की जांच और प्रारंभिक औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।

कॉल लेटर ऐसे डाउनलोड करें (How to Download MPHC Interview Call Letter)

उम्मीदवारों के इंटरव्यू कॉल लेटर (Interview Admit Card) इंटरव्यू से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन्हें डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी:

  1. MPHC की आधिकारिक वेबसाइटmphc.gov.in पर जाएं।
  2. 'Recruitment/Result' सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. Civil Judge Interview Call Letter लिंक पर जाएं।
  4. अपनी Login ID और Password से लॉगिन करें।
  5. कॉल लेटर डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालें।
Advertisment

इंटरव्यू में क्या-क्या साथ लाना जरूरी?

MPHC की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि साक्षात्कार में आने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे कि-

  • इंटरव्यू कॉल लेटर
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां और फोटोकॉपी
  • कोई वैध पहचान पत्र (ID Proof) साथ लाने होंगे।

किसी भी दस्तावेज की कमी साक्षात्कार में शामिल होने से वंचित कर सकती है।

Advertisment

सिविल जज इंटरव्यू का फॉर्मेट कैसा होगा?

MP High Court Civil Judge इंटरव्यू आमतौर पर एक साक्षात्कार पैनल द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें 3 से 5 सीनियर जज/सदस्य होते हैं। इंटरव्यू 15 से 25 मिनट का हो सकता है और यह 100 अंकों का स्कोरिंग राउंड भी होता है (साल-दर-साल नियमों के अनुसार अंकों का स्वरूप बदल सकता है)।

उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न विषयों पर केंद्रित हो सकते हैं:

1. कानूनी ज्ञान (Legal Knowledge):

  • भारतीय संविधान (Constitution of India)
  • IPC, CrPC, CPC और Evidence Act
  • नवीनतम कोर्ट जजमेंट्स (Recent Supreme/High Court Judgments)
  • मध्य प्रदेश विशेष अधिनियम (MP Land Revenue Code, etc.)

2. स्थिति आधारित प्रश्न (Situational Judgment):

  • कोर्ट में भावुक पक्षकारों को कैसे संभालेंगे?
  • भ्रष्टाचार से जुड़ा केस हो तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
  • मीडिया दबाव की स्थिति में निष्पक्ष निर्णय कैसे देंगे?

3. व्यक्तित्व और नैतिकता (Personality & Ethics):

  • लॉ को करियर क्यों चुना?
  • एक अच्छे जज में कौन-कौन से गुण जरूरी हैं?
  • वरिष्ठ से असहमति होने पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे?

4. करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान:

  • सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऐतिहासिक निर्णय
  • न्यायपालिका में सुधारों पर आपकी राय
  • भारत की न्यायिक प्रणाली की मौजूदा चुनौतियां

इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?

MP Civil Judge Interview 2025 में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए:

  • Bare Acts की अच्छी समझ बनाएं—IPC, CPC, CrPC, Evidence Act और Constitution का गहन अध्ययन करें।
  • पिछले 6 महीने के करंट लीगल अपडेट्स पढ़ें।
  • Mock Interviews करें—सीनियर वकील या पूर्व चयनित उम्मीदवारों के साथ अभ्यास करें।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करें—जवाब सटीक, संक्षिप्त और आत्मविश्वास से भरे होने चाहिए।
  • Formal ड्रेस पहनें—पुरुषों के लिए ब्लैक/नेवी सूट और महिलाओं के लिए फॉर्मल साड़ी या ड्रेस।
  • सभी दस्तावेज एक फोल्डर में व्यवस्थित रखें।

चयन प्रक्रिया और भर्ती का उद्देश्य

यह सिविल जज भर्ती प्रक्रिया 2022 में प्रारंभ हुई थी, और अब यह अंतिम चरण (Final Stage of MP Judiciary Exam) पर पहुंच चुकी है। इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में न्यायपालिका को सक्षम और संवेदनशील युवा न्यायाधीशों से सशक्त करना है। इस परीक्षा के माध्यम से चुने गए 138 उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में नियुक्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Indore News: इंदौर के शीतलामाता बाजार से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का फैसला, विधायक के बेटे ने दिया था अल्टिमेटम

उम्मीदवारों के लिए विशेष सुझाव

  • ईमानदारी से जवाब दें, भले ही उत्तर न पता हो तो कहें: “I will look into it।”
  • घबराएं नहीं, पैनल maturity और honesty पर ध्यान देता है।
  • यदि किसी सवाल में संदेह हो, तो शांति से दोबारा पूछें या सोचकर जवाब दें।

ये भी पढ़ें:  Sheopur Insta Love Story: ‘इंस्टावाला प्यार’ ढ़ुंढ़ने मुंबई से अकेली श्योपुर पहुंची युवती, सच्चाई जान टूटा दिल

MP High Court Civil Judge Interview Schedule 2025 MPHC Admit Card Download Judiciary Interview Tips Hindi MP High Court Civil Judge Interview 2025 MPHC Interview Schedule Civil Judge Call Letter Download Judiciary Preparation Tips MPHC Admit Card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें