/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-Corruption.webp)
Madhya Pradesh Corruption: मध्यप्रदेश में करप्शन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदा के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एक बाबू को ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भोपाल की ईओडब्ल्यू टीम ने आरटीओ ऑफिस के बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है।
भोपाल के बस ऑपरेटर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई भोपाल के एक बस ऑपरेटर सुरेंद्र तनवानी की शिकायत पर की गई। तनवानी ने 27 फरवरी को शिकायत की थी कि बाबू ने उनकी बस का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
ये भी पढ़ें: भोपाल के वीआईपी रोड पर चलती बाइक पर खड़े होकर नशे में झूमती रही युवती, लोगों को दी फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
ईओडब्ल्यू की इस टीम ने की कार्रवाई
ईओडब्ल्यू टीम ने प्लानिंग कर बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू टीम की इस कार्रवाई में डीएसपी डीके सिंह और पंकज गौतम सहित तीन टीआई भी शामिल थे।
बुरहानपुर में अस्पताल बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: मेडिकल बिल पास करने मांगे थे 20 हजार रुपए, 10 हजार की घूस लेते पकड़ाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Bribe-Cases-750x466.webp)
MP Bribe Cases: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अस्पताल में पदस्थ लिपिक आरएस चौहान ने मेडिकल बिल पास करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी, बाद में मामला 15 हजार रुपए पर तय हुआ। बाबू को पहले 5 हजार रुपए दे दिए गए थे। शुक्रवार को बाकी 10 हजार रुपए की राशि देते हुए अस्पताल के सामने ही गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें