Advertisment

MP Murgi Name Narmada Controversy: मुर्गी का नाम नर्मदा रखने का विरोध, नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने कहा- ये आस्था का अपमान

हरदा में मुर्गी की प्रजातियों को ‘नर्मदा निधि’ नाम से प्रचारित करने पर सनातनी और नर्मदा भक्तों ने आपत्ति जताई है। ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नाम बदलने की मांग की है।

author-image
Bansal news
MP Murgi Name Narmada Controversy: मुर्गी का नाम नर्मदा रखने का विरोध, नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने कहा- ये आस्था का अपमान

MP Murgi Name Narmada Controversy: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक निजी कॉलेज के विज्ञापन ने धार्मिक विवाद को जन्म दे दिया है। विज्ञापन में मुर्गी की एक प्रजाति का नाम 'नर्मदा निधि' रखा गया है, जिसे लेकर नार्मदीय ब्राह्मण समाज और अन्य सनातनी संगठनों ने गहरी आपत्ति जताई है। समाज का कहना है कि यह नाम धार्मिक आस्था का अपमान है, इसलिए मुर्गी की प्रजाति का नाम तुरंत बदला जाए। अब मामले में कलेक्टर से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा गया है।

Advertisment

मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर कड़ी आपत्ति

हरदा जिले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक मामला सामने आया है। एक निजी वेटरनरी कॉलेज ने अपने विज्ञापन में मुर्गी की एक प्रजाति को ‘नर्मदा निधि’ नाम दिया, जिस पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज और नर्मदा भक्तों ने कड़ी आपत्ति जताई है। समाज का कहना है कि ‘मां नर्मदा’ की आस्था से जुड़ा यह नाम मुर्गी को देना अपमानजनक है। इस मुद्दे पर समाज ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्रजाति का नाम बदलने की अपील की है।

publive-image

मुर्गी की प्रजाति का नाम बदलने की मांग

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू से शिकायत कर कॉलेज के विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। साथ ही ज्ञापन सौंपकर मुर्गी की प्रजाति का नाम बदलने की मांग की।

‘नर्मदा निधि’ नाम से धार्मिक भावनाएं आहत

समाज का कहना है कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हम सभी की आराध्य देवी हैं। हमारी जीवनदायिनी हैं, नर्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग स्वयं को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं, इसलिए उनके नाम का इस्तेमाल किसी पशु प्रजाति के लिए करना आस्था का अपमान है।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात

दरअसल, निजी वेटरनरी कॉलेज संचालक राजीव खरे ने मुर्गा-मुर्गी की बिक्री को लेकर एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें मुर्गी की प्रजातियों के नाम 'नर्मदा निधि' और 'सोनाली' बताए गए। अब मामले में संयुक्त कलेक्टर संजीव नागू ने बताया कि उन्हें नार्मदीय ब्राह्मण समाज से ज्ञापन मिला है। उन्होंने कहा कि कॉलेज को नियमानुसार नोटिस भेजी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...नर-पिशाच है छांगुर बाबा, काट देना चाहिए प्राइवेट पार्ट, धर्मांतरण रैकेट पर भड़कीं BJP विधायक उषा ठाकुर

हमने नहीं रखा प्रजाति का नाम

कॉलेज संचालक राजीव खरे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्होंने मुर्गे-मुर्गियों की विभिन्न प्रजातियां जबलपुर स्थित एक सरकारी पोल्ट्री रिसर्च सेंटर से खरीदी हैं। उनके अनुसार, 'कड़कनाथ', 'नर्मदा निधि' और 'सोनाली' जैसे नाम वहीं से दिए गए हैं। उन्होंने यह कहा कि इन प्रजातियों का नामकरण कॉलेज स्तर पर नहीं किया गया, बल्कि यह नाम जबलपुर के सरकारी कॉलेज से तय किए गए थे।

Advertisment

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ विज्ञापन

मामला सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। निजी वेटरनरी कॉलेज से जारी किए गए मुर्गी प्रजातियों के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यूजर्स कॉलेज के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स और मीम्स के जरिए विरोध जता रहे हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Prepaid Electricity: एमपी में अब मीटर रिचार्ज कराने पर जलेगी घर में लाइट, अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था

Advertisment

publive-image

MP Prepaid Electricity Billing System: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोग की दिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब प्री-पेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी। अगस्त 2025 से राज्य में प्रीपेड बिजली व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल सरकारी कार्यालयों में लागू होगी, जिसमें सभी विभागों को दो महीने का अग्रिम बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Harda chicken controversy Narmada Nidhi chicken Private vet college Harda Narmadiya Brahmin samaj Harda Dakshin MP religious sentiment College chicken species name Harda Private Veterinary College Advertisement Narmada Nidhi chicken Social media trolling maa Narmada Joint Collector Sanjeev Nagu MP Murgi Name Narmada Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें