/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-harda-karni-sena-protest-chakkajam-police-action-zvj.webp)
MP Karni Sena Protest: मध्य प्रदेश के हरदा में पुलिस प्रशासन और करणी सेना के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई। रविवार को पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर तीसरी बार लाठीचार्ज किया है। इससे साथ ही राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। चक्काजाम हटाने पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। प्रदर्शन के दौरान भीड़ को काबू करने पुलिस को वाटर कैनन चलाना पड़ा। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
भोपाल, रतलाम, देवास, धार सहित कई जिलों में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कई जिलों में तनाव की स्थिति है। अब मामले में सियासत भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस पर सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप
करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए इसे समाज में अशांति फैलाने की साजिश बताया है, वहीं पार्टी के ही एक विधायक ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। इधर, PCC चीफ जीतू पटवारी ने घटना की निंदा करते हुए कलेक्टर और एसपी की बर्खास्तगी की मांग की है।
करणी सेना ने मचाया हंगामा, पुलिस का एक्शन
दरअसल, हरदा में धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर करणी सेना में आक्रोश भड़क गया है। रविवार को चक्काजाम कर रहे करणी सेना कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पहले समझाइश दी, फिर बात नहीं मानने पर आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से भीड़ को खदेड़ा। कुछ कार्यकर्ता दुकानों में छिप गए, जिन्हें शटर तोड़कर बाहर निकाला गया। करणी सेना पर दो दिन में तीसरी बार लाठीचार्ज हुआ है। अब कलेक्टर ने हरदा में धारा 163 लागू की है, साथ ही जिले की सीमाएं सील की गई, कलेक्टर और एसपी ने लोगों शांति की अपील की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Karni-Sena-Protest.webp)
करणी सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
पुलिस ने करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर, जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत समेत 50 ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राजधानी भोपाल समेत रतलाम, देवास समेत कई शहरों में भी करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1944466740165095560
क्यों प्रदर्शन कर रही है करणी सेना?
करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत के साथ हीरा खरीदने के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। मामले में आरोपी विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। आरोपी मोहित वर्मा की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे कोर्ट ले जा रही थी, तब कार्यकर्ता विरोध करने लगे और उसे अपने हवाले करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते टकराव में बदल गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामे के दौरान पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी के विरोध में रविवार को फिर से प्रदर्शन किया गया। करणी सेना ने पुलिस पर पैसे लेकर आरोपी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-harda-karni-sena-protest-chakkajam-2.webp)
हालात अब भी तनावपूर्ण
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने की लगातार समझाइश दी जा रही थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हालात बिगड़ने पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। हरदा में धारा 163 लागू की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Karni-Sena-Protest.webp)
हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-
"कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक विद्वेष पर टिकी है। अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने के लिए वह अब मध्यप्रदेश के सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने की नाकाम कोशिश कर रही है। विकास और सुशासन की बहस से ध्यान भटकाने के लिए समाज में भ्रम फैलाकर प्रदेश को अशांत करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।"
खंडेलवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि हरदा की घटना आपसी लेनदेन का मामला था, जिसे कांग्रेस ने जानबूझकर सामाजिक और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की यह पुरानी रणनीति अब जनता भलीभांति समझ चुकी है, और उसकी ये साजिशें सफल नहीं होंगी।"
उन्होंने आगे लिखा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सख्त भी है, और संवेदनशील भी। न किसी को गलत करने दिया गया है, न करने दिया जाएगा। और जो भी सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सख्त सामना करना पड़ेगा- चाहे वह कोई भी हो।
बीजेपी विधायक मालवीय ने उठाए सवाल
दूसरी ओर, आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने इस घटना पर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- “हरदा में करणी सेना पर हुआ बर्बर लाठीचार्ज दुखद और पीड़ादायक है। यह घटना पूरी तरह से टाली जा सकती थी।”
उनका यह बयान बीजेपी के भीतर इस मुद्दे पर अलग-अलग मतों को भी उजागर करता है।
जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए कलेक्टर और एसपी को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा, "हरदा में करणी सेना और राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता शर्मनाक है। ये फिर साबित हो गया कि मोहन सरकार में न्याय की बात करना गुनाह है।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें