Advertisment

हरदा फैक्टरी ब्लास्ट: भोपाल पहुंचने से पहले ही पीड़ितों को मिला न्याय, कलेक्टर ने सौंपे 2-2 लाख के चेक, ये मदद भी मिलेगी

Madhya Pradesh Harda Factory Blast Victims Bhopal CM House Protest Compensation Update; हरदा फैक्टरी ब्लास्ट केस के पीड़ितों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता मिल गई है।

author-image
Rahul Sharma
Harda-Factory-Blast-Case-Update

Harda Factory Blast Case Update: हरदा फैक्टरी ब्लास्ट के पीड़ितों को भोपाल पहुंचने से पहले ही न्याय मिल गया है। शासन ने उनकी मांगे मान ली है।

Advertisment

जिसके बाद विरोध स्वरूप हरदा से भोपाल के लिए निकाली जा रही पदयात्रा का भी समापन हो गया है। पीड़ितों को अपने मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से सहायता मिल गई है।

गोपालपुर पहुंचे थे कलेक्टर-एसपी

14 नवंबर को भोपाल के लिए निकले पीड़ित दो दिन में हरदा से 45 किमी दूर गोपालपुर पहुंचे। यहां 16 नवंबर की शाम को हरदा कलेक्टर-एसपी पीड़ितों से मिलने आ गए। कलेक्टर-एसपी ने मौके पर ही 27 लोगों को 2-2 लाख रुपये के चेक सौंप दिए।

साथ ही मकान बनाने के​ लिए 3-3 लाख रुपये का मटेरियल की भी शासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही शासन की ओर से पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उन्हें मकान बनाने के लिए पट्टे भी दे दिये जाएंगे। इसके बाद पीड़ितों ने अपनी पदयात्रा समाप्त कर दी।

Advertisment

पहले नेमावर में रोकने की कोशिश

हरदा से भोपाल सीएम हाउस घेराव करने निकले पीड़ितों को शासन ने पहले नेमावर में रोकने की कोशिश की। अधिकारियों ने पीड़ितों से कहा कि भोपाल पैदल जानें की जरुरत नहीं है।

शासन की गाड़ी में बैठकर चलें, सीएम से उनकी मुलाकात करवा दी जाएगी, लेकिन पीड़ित पैदल जाने की ही अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद नेमावर से कुछ किमी दूर गोपालपुर पहुंचकर हरदा कलेक्टर-एसपी ने पीड़ितों का ये प्रदर्शन खत्म करवाया।

6 फरवरी को हुआ था ब्लॉस्ट

हरदा के बैरागढ़ इलाके में 6 फरवरी 2024 को पटाखा फैक्टरी में ब्लॉस्ट हो गया था। धमाके की डेंसिटी इतनी अधिक थी कि कंपन 50 किमी दूर तक महसूस किये गए।

Advertisment

घटनास्थल से 3 किमी दूर खड़ी कारों के कांच क्रेक हो गए, बाइक गिर गई। ब्लॉस्ट के कारण सड़क से गुजर रहे लोग भी घायल हुए। घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी और 174 घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें: छतरपुर में अपर कलेक्टर की कार्रवाई: नोडल अधिकारी के हंसने पर थमाया नोटिस, जिला पंचायत कार्यालय में चल रही थी जनसुनवाई

एनजीटी भी दे चुकी है आदेश

घटना के बाद पूरे मामले का एनजीटी ने संज्ञान लिया था। एनजीटी ने अपने विस्तृत आदेश में कहा था कि इस हादसे में न्यूनतम राहत देने की जरूरत है।

Advertisment

घर जलने पर 5 लाख रुपए प्रति घर के हिसाब से क्षतिपूर्ति की जाए और जिनके घर खाली कराए गए हैं, उन्हें 2 लाख रुपए देने का कहा था। शासन ने इस आदेश का पालन करने में देरी की। जिससे पीड़ितों का गुस्सा भड़क गया था।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: भोपाल की रातें पिछले साल से ज्यादा सर्द, पचमढ़ी में दिन और रात दोनों ही सबसे ठंडे

35 घर पूरी तरह से टूटे

धमाके से पटाखा फैक्टरी के आसपास के बने 35 घर पूरी तरह से टूट गए। इन घरों में रहने वाले करीब 100 लोगों को घटना के बाद से ही हरदा की अजनाल नदी के पास बनी शासकीय आईटीआई में ठहराया गया है।

9 महीने से ये लोग वहीं रहकर जैसे तैसे जीवनयापन कर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि शासन की ओर से ब मदद की जा रही है, जैसे ही उनके मकान बनेंगे, वे आईटीआई खाली कर वहां शिफ्ट हो जाएंगे।

bhopal cm house Harda Factory Blast Protest Victim Compensation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें