Advertisment

MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेंगी नई सुविधाएं, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेगीं नई सुविधा, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

author-image
Preeti Dwivedi
MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेंगी नई सुविधाएं, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

भोपाल। MP News: आज मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। 2 हजार बिस्तर वाले इस ​अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक (Hamidiya Hospital OPD) भी बनाए गए हैं। तो वहीं राजनीतिक गलियारों में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) उज्जैन दौरे पर रहेंगे।

Advertisment

हमीदिया चिकित्सालय भवन का लोकार्पण आज

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित हमीदिया चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करेंगे। 2 हजार बिस्तर वाले इस अस्पताल का शुभारंभ शाम 4 बजे होगा। इस नए भवन के लोकार्पण के बाद यहां पर मरीजों को कई सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसमें नए OPD ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल बनाया गया है। इतना ही नहीं यहां सीट वृद्धि परियोजना का भी लोकार्पण-भूमिपूजन भी आज सीएम करेंगे। कार्यक्रम में उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।

सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 11 बजे बाबा महाकाल ((Ujjain Mahakal) के दरबार में बाबा के दर्शन और पूजन अभिषेक करेंगे। जिसके बाद महाकाल लोक से दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह दूसरी बार है कि बाबा महाकाल के दरबार में श्रावण मास के दौरान शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीसरे सोमवार को भी यहां आए थे। जिसके बाद आज सावन का आखिरी सोमवार को उज्जैन जा रहे हैं।

बीजेपी महिला मोर्चा का ‘राखी संग पाति’ कार्यक्रम

आज भोपाल में सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को महिलाएं राखी भेंट करेंगी। सीएम हाउस में 1 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां महिलाएं राखी बांधकर सीएम को धन्यवाद पत्र सौपेंगी।

Advertisment

mp news, mp news in hindi, ujjain mahakal, bhopal hamidiya hospital, cm shivraj news, news in hindi, MP, Hamidia Hospital new building inauguration today, CM Shivraj , Ujjain tour, news in hindi

mp news in hindi news in hindi MP news cm shivraj news ujjain mahakal bhopal hamidiya hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें