Advertisment

Panchayat Chunav: MP में 3 साल बाद मिली सरपंची, चुनाव अधिकारियों ने दूसरे के खाते में जोड़े 168 वोट, HC से मिला इंसाफ

Madhya Pradesh Gwalior Village Panchayat Chunav Decision Update: ग्वालियर जिले के भितरवार जनपद की ग्राम पंचायत खड़ौआ में वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में 45 वोट से जीतने वाली असली सरपंच को भारती रावत को तीन साल बाद वैध सरपंच घोषित कर दिया है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Gwalior Village Panchayat Chunav Decision Update

Madhya Pradesh Gwalior Village Panchayat Chunav Decision Update

Madhya Pradesh Gwalior Village Panchayat Chunav Decision Update: ग्वालियर जिले के भितरवार जनपद की ग्राम पंचायत खड़ौआ में वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में 45 वोट से जीतने वाली असली सरपंच को तीन साल बाद न्याय मिला है। अब एसडीएम संजीव कुमार जैन ने फैसला सुनाते हुए वर्तमान सरपंच रश्मि रावत का निर्वाचन शून्य घोषित कर भारती रावत को वैध सरपंच घोषित कर दिया है।

Advertisment

दरअसल, ग्राम पंचायत खड़ौआ में वर्ष 2022 के चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना के दौरान भारती रावत को मिले कुल 168 वोट गलती से रश्मि रावत के खाते में जोड़ दिए गए, जिससे परिणाम पलट गया और रश्मि को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके बाद रश्मि रावत ने सरपंच का पद संभाल लिया। भारती रावत न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

दोबारा गणना में मिली गंभीर गलती

भारती रावत ने इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर भितरवार एसडीएम ने दोबारा जांच की और पाया कि गणना में गंभीर गलती हुई थी। इसके बाद रश्मि रावत का चुनाव निरस्त कर दिया गया और आदेश जारी कर भारती रावत को पंचायत का वैध सरपंच घोषित किया गया।

अधिकारियों की मिली बड़ी लापरवाही

यह पूरा विवाद चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की चूक से शुरू हुआ। इस लापरवाही का खामियाजा भारती रावत को तीन साल तक भुगतना पड़ा। अब जाकर उन्हें न्याय मिला है और पंचायत को उसका वास्तविक नेतृत्व मिला है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में छात्रों को 4 जुलाई से पहले मिलेंगे लैपटॉप और साइकिल, सरकारी स्कूल के टॉपर्स को दी जाएगी स्कूटी

MP Laptop Cycle Scooty Distribution

MP News: मध्यप्रदेश के करीब पांच लाख से अधिक छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार लैपटॉप और साइकिल वितरित करने की तैयारी कर रही। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों से छात्रों की जानकारी मांगी हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindi news panchayat chunav MP Gwalior Village Panchayat Chunav Decision Sarpanch Bharti Rawat Kharaua Gram Panchayat Gwalior Village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें