हाइलाइट्स
- ग्वालियर केंद्रीय रोजगार मेले का आयोजन
- पीएम माेदी आयोजन से वर्चुअली जुड़े
- सिंधिया ने 368 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
Gwalior Rozgar Mela: ग्वालियर में हुए केन्द्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के मौके बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से नए अवसर पैदा हुए हैं। आज इस रोजगार मेले में कई युवा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे हैं।
यह देश का भविष्य है। पूरे देश में यह कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की उपस्थिति में 368 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
देशभर में 47 शहरों में लगे रोजगार मेले
आज देश के 47 जगहों पर यह मेला हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, चेन्नई और कई अन्य स्थान शामिल हैं। इस मौके पर सरकारी नौकरियों में चुने गए 51 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
भोपाल में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
51 हजार युवाओं को नौकरी दी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑनलाइन भाषण में बताया कि देश के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि ये युवा देश की आंतरिक सुरक्षा, आधुनिक ढांचे और श्रमिकों के फायदे के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
पहलगाम हमले को लेकर सिंधिया ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक में दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित मेले में कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि भारत माता की आत्मा पर हमला करने से वह झुकेगी, वे गलत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने का जो संकल्प लिया है, उसमें हम ग्वालियर के लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि हम पूरे देश के साथ हैं और मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए उनके साथ खड़े हैं।
सिंधिया ने कहा कि पहलगाम में हुए इस कायराना हमले में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुख में हम सब शामिल हैं। उनका दुख हमारा दुख है। भगवान उन सभी की आत्माओं को शांति दे और हम सब यही प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल लोग जल्दी ठीक हों। उन्होंने कहा कि देश एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा और यह उदाहरण यहां आयोजित रोजगार मेले के रूप में सामने आएगा।
पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए
इस रोजगार मेले में 300 युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत टेलीकॉम के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। हम 5 जी के बाद 6 जी में भी आगे रहेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि आज आप एक संकल्प लें कि हम देश के लिए ऐसा कुछ करें कि देश आपके काम को देखकर आपको सलाम करे। हमें आगे बढ़ना है और देश के लिए काम करना है, इसी भावना के साथ हमें काम करना है।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
रोजगार मेला शुरू होने से पहले, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सभागार में मौजूद सभी लोगों ने पहलगाम में जिनका निधन हुआ, उनके लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री की रोजगार को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न जगहों पर रोजगार मेलों का आयोजन करती है। इसी कड़ी में आज यह मेला आयोजित किया गया। इस मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए लगभग 300 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: जनता ने की पानी की शिकायत तो कलेक्टर-अफसरों पर भड़क गए कृषि मंत्री Shivraj, कहा- ये आपकी जिम्मेदारी!
मोदी ने कहा- हम चाहते हैं युवाओं के लिए रोजगार बढ़ें
इस मौके पर वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने सभी को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आपका काम असल में बदलाव लाने का है। उन्होंने कहा कि आपका काम दिखेगा और आप अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे, मुझे इस पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जब युवा राष्ट्र की प्रगति में भाग लेते हैं, तो देश न केवल विकास करता है बल्कि अपनी पहचान भी बनाता है। भारत के युवा अपनी मेहनत और नवाचार से दुनिया को दिखा रहे हैं कि उनमें कितना दम है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ें। स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे कई अभियानों के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है।
MP में CS को मिलेगा एक्सटेंशन: CS ने सभी ASC, PS से मांगा मार्च 26 तक का रोड मैप, बताएं हर महीने क्या करेंगे ?
MP Chief Secretary New Circular: मध्यप्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स को जारी नए सर्कुलर से मुख्य सचिव (CS) अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलना लगभग तय है। क्योंकि नए सर्कुलर में मुख्य सचिव ने पूरे सालभर के कामकाज का लक्ष्य दिया हैं। इसके तहत मुख्य सचिव (PS) ने सभी विभाग प्रमुखों, अपर मुख्य सचिव (ASC), प्रमुख सचिव और सचिवों से मार्च 2026 तक का रोड मैप मांगा हैं। इसमें यह भी पूछा हैं कि हर महीने क्या काम करेंगे। इसमें पिछले साल के काम की जानकारी भी मांगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…