/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ujjain-News-2024-09-25T193111.216.jpg)
Tripple Murder In Gwalior: ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां संदिग्ध हालत में तीन लोगों के शव मिले हैं। नगर निगम और पीडब्लूडी के सरकारी रोड कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र सिंह चौहान, उनके बेटे आदित्य और पत्नी सीमा के शव पुलिस ने बारामद किए। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। कांट्रेक्टर की पत्नी के हाथ पर सुसाइड नोट मिला है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838937716286710272
मेरा भाई मेरी मौत का जिम्मेदार
ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर सुसाइड नोट लिखा मिला है। उसने लिखा कि 'मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है। मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए: सीमा सिंह चौहान
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/25/new-project-2_1727271731.jpg)
घर में काम करने वाले नौकर ने सबसे पहले देखे शव
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ग्वालियर में कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र सिंह चौहान और उनके परिवार की मौत मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह हुई हो सकती है। घरेलू नौकर संतोष ने बताया कि वह सुबह 10 बजे आता था और शाम को चला जाता था, और घर के लोगों को बिना इजाजत ऊपर नहीं जाता था। संतोष ने आगे बताया कि बुधवार को वह नीचे फ्लोर पर झाड़ू-पोंछा का काम खत्म कर काफी देर तक बैठा रहा। ऊपर के गेट लगे हुए थे कॉन्ट्रेक्टर की बहन को फोन पर बुलवाया और वे आईं। गेट खोलकर देखे तो तीनों के शव पड़े थे। बंदूक भी पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।
साले के साथ पार्टनरशिप, लेन-देन को लेकर था विवाद
नरेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 15 साल पहले वे ग्वालियर आए थे। यहां कई लोगों के साथ मिलकर ठेके लिए और काम करना शुरू किया। इसके बाद अपने बेटे के नाम से आदित्य बिल्डर्स फर्म बनाई और अपने साले गुड्डू के साथ मिलकर काम करने लगे। अभी कुछ महीने पहले ही उनके संबंध अपने साले गुड्डू से बिगड़ने लगे थे। लेन-देन को लेकर साले से विवाद था। जिसके बाद साले ने कुछ शिकायतें की थीं। इसी के बाद से नरेंद्र तनाव में चल रहे थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें