Advertisment

अब ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला, SI घायल: व्यापमं व्हिसल ब्लोअर पर आरोप, कहा-आशीष ने खुद का सिर भी दीवार पर मारा

Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला में SI घायल हो गया। पुलिस ने व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी और परिजन पर हमले का आरोप लगाया है। व्यापमं मामले में पुलिस वारंट की तामील कराने पहुंची थी

author-image
BP Shrivastava
Gwalior News

Gwalior News: अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला हो गया। जिसमें एसआई घायल हो गया। इस बार की घटना अन्य से कुछ अलग है। बताते हैं पुलिस व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का गिरफ्तारी वारंट तामील कराने पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस पर हमला हो गया। आरोप आशीष और उसके परिजन पर है। हमले के दौरान एसआई आशीष शर्मा घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

आरोपी को कोर्ट से जमानत

बताते हैं एसआई को घायल देखकर व्हिसल ब्लोअर ने आशीष चतुर्वेदी भी अपना सिर भी दीवार में मार लिया। पुलिस ने तुरंत उसे रोका और पहले जेएएच (जयारोग्य अस्पताल) ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।

[caption id="attachment_785681" align="alignnone" width="1084"]publive-image घायल एसआई आशीष शर्मा अस्पताल में भर्ती।[/caption]

आशीष व्यापमं घोटाले में लंबे समय से गवाही देने नहीं पहुंचे

बता दें कि आशीष चतुर्वेदी व्यापमं घोटाले से जुड़े मामले में वह लंबे समय से कोर्ट में गवाही देने नहीं जा रहे हैं। कोर्ट से सख्त आदेश था और गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। अब पुलिस, पुलिस टीम पर हमले के मामले में आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह कितना आसान होगा...यह बाद में पता चलेगा।

Advertisment

एएसपी ने कहा- आशीष कोर्ट में गवाही के लिए नहीं जा रहे थे

शहर एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि व्यापमं घोटाले में आशीष चतुर्वेदी गवाह हैं। काफी समय से वह कोर्ट में गवाही के लिए नहीं पहुंच रहे थे। जिस पर कई बार कोर्ट से उनका वारंट जारी हो चुका है। हर बार झांसी रोड थाना पुलिस ने उनको वारंट से जुड़ी जानकारी दी, लेकिन वह सुनवाई से पहले गायब हो जाते थे। इस मामले में कोर्ट से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।

कोर्ट ने पुलिस को सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी सूरत में पुलिस उसे कोर्ट में पेश करे। इसी सिलसिले में झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला के नेतृत्व में पुलिस की टीम नाका चन्द्रवदनी आशीष चतुर्वेदी के घर पहुंचकर उनको गिरफ्तारी वारंट की जानकारी दी, लेकिन इस पर आशीष ने सहयोग करने के बदले उल्टा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

[caption id="attachment_785701" align="alignnone" width="988"]publive-image व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का मेडिकल कराने पहुंची अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।[/caption]

Advertisment

व्हिसल ब्लोअर ने कहा- गिरफ्तारी वारंट की जानकारी नहीं

ट्रॉमा सेंटर पहुंचे व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे किसी गिरफ्तारी वारंट की जानकारी नहीं दी है। सीधे मेरे घर पर गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची है। जिसका विरोध करने पर मुझ पर हमला किया गया है। पुलिस लगातार धमका रही है।

पुलिस बोली व्हिसल ब्लोअर ने बौखलाकर हमला किया

पुलिस का कहना है कि जब हम गिरफ्तारी वारंट तामील कराने के लिए आशीष चतुर्वेदी के घर पहुंचे तो उन्होंने हमारे टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई आशीष शर्मा पर हमला कर दिया। जिस पर एसआई के सिर में गंभीर चोट लगी है। चोट गंभीर होने पर आशीष शर्मा को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:  इंदौर में 4 दिन बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें: महापौर बोले- निर्देश नहीं माने तो दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

Advertisment

टीआई ने कहा- उनके खिलाफ कई वारंट जारी हो चुके

झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि व्यापमं फर्जीवाड़ा को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट और व्हिसल ब्लोअर के नाम से चर्चित आशीष चतुर्वेदी झांसी रोड थाना में दर्ज एक मामले में काफी समय से कोर्ट में गवाही के लिए नहीं जा रहे हैं। कभी सुरक्षा का हवाला तो कभी कोर्ट में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले शहर से बाहर चला जाना आदि कारण बताए जाते हैं। जिस पर कई बार उनके नाम के वारंट जारी हो चुके हैं। अभी फिर गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है। बताने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कोर्ट ने पुलिस को उसे किसी भी सूरत में कोर्ट में पेश करने की हिदायत दी थी।

नवरात्रि में मीट बेचने पर प्रतिबंध: मैहर में नौ दिनों तक मांस- मछली की बिक्री पर पूरी तरह से बैन, SDM ने जारी किए आदेश

Meat Sale Ban

Meat Sale Ban: रविवार यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसे लेकर प्रदेशभर के देवी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के सतना से खबर आई है। जहां नवरात्रि के दिनों में मांस, मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Gwalior News SI injured Gwalior Police team attacked RTI Activist Ashish Chaturvedi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें