/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-gwalior-naogaon-stray-dog-attack-child-abhimanyu-case-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- ग्वालियर में आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे पर किया हमला।
- बच्चे के सिर और आंख पर आई चोट, अस्पताल में भर्ती।
- आवारा कुत्तों का आतंक, हर दिन शिकार हो रहे लोग।
Gwalior Stray Dog Bite Child injured Case: मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहा है। सड़कों पर घूमते स्ट्रीट डॉग्स आम लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बन चुके हैं। शहर में प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोग स्ट्रीट डॉग्स के हमले का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला नौगांव इलाके से सामने आया है, जहां घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती है। परिजनों ने पहले ही नगर निगम और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे ने फिर से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खेलते समय मासूम पर किया हमला
दरअसल, ग्वालियर के नौगांव क्षेत्र में साढ़े तीन साल का मासूम अभिमन्यु घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह नोच डाला। उसके सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं।
पड़ोसियों की मदद से बची जान
बेटे की चीख-पुकार सुनकर अभिमन्यु की मां घर से बाहर दौड़ीं और देखा कि कुत्ता उसके बेटे को नोच रहा था। पड़ोसियों की मदद से कुत्ते को भगाकर बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचाया गया। परिजन बच्चे को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट विंग में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए और काटने से आए घावों की ड्रेसिंग की गई। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन मानसिक आघात भी गहरा है।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मामले में बच्चे के परिवार ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बच्चे के पिता हरीश दीक्षित ने बताया कि वे पिछले डेढ़ महीने से इलाके में घूम रहे आवारा कुत्तों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और नगर निगम में कर चुके हैं। कई बार अधिकारियों से संपर्क भी किया गया, लेकिन मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर
मामले में हरीश दीक्षित का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आज उनके बेटे को ये भयावह स्थिति नहीं झेलनी पड़ती। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या पर सख्त कदम उठाए जाएं।
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Rishwat Case: अपने ही विभाग के रिटायर्ड वेल्डर से मांगी घूस, PWD का बड़ा बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हर दिन 200+ लोग बन रहे शिकार
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले में प्रतिदिन 200 से अधिक लोग स्ट्रीट डॉग्स के हमले का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन डॉग बाइट के मामलों को लेकर गंभीर नहीं है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें