/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Morena-Blast-News.webp)
Gwalior Morena Blast News
Gwalior Morena Blast News: मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार-रविवार रात करीब 12:30 बजे राठौर कॉलोनी में एक मकान में भीषण ब्लास्ट हो गया, जिसमें 4 महिलाओं की जान चली गई है और 5 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1861241504733237657
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-11-26-at-8.15.37-AM-1.webp)
यहां हुआ हादसा
आपको बता दें कि यह ब्लास्ट टंच रोड स्थित मुंशी राठौर के मकान में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके आसपास बने 4 और मकान पूरी तरह से धराशायी हो गए। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
[caption id="attachment_704597" align="alignnone" width="754"]
मृतक महिलाएं[/caption]
पीड़ितों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ब्लास्ट के बाद मलबे से निकले सरियों को देखकर टूटे मकान के मालिक वासुदेव राठौर ने दावा किया कि धमाका बारूद की वजह से हुआ है। उनका कहना है कि मलबे में बारूद के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
इस हादसे में वासुदेव के बेटे सूरज और उनकी पत्नी पूजा की मौत हो चुकी है। घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है और वासुदेव का दावा जांच में अहम भूमिका निभा सकता है। पुलिस और प्रशासन इस दावे की भी जांच कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-11-26-at-8.15.16-AM-1.webp)
महिलाओं के मिले शव
हादसे में दो महिलाओं के शव टूटे हुए लेंटर के नीचे दबे हुए पाए गए। इनमें से एक महिला का शव रात में ही दिख गया था। रेस्क्यू टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला।
राहत और बचाव कार्य पूरी रात जारी रहा, ताकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।
प्रभारी सीएसपी ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एसडीओपी और प्रभारी सीएसपी रवि सोनेर ने घटना के बाद बताया कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं।
उन्होंने ब्लास्ट के कारण के बारे में कहा कि बारूद के कारण धमाका होने की संभावना है, लेकिन इस बारे में कोई ठोस जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेगी।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, और जब तक तथ्यों का पता नहीं चलता, तब तक इस विषय पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता।
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
घटनास्थल से मकानों के मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है, लेकिन इस कार्य में समय लग रहा है क्योंकि मलबा काफी बड़ा और भारी है।
पुलिस प्रशासन के सभी डिविजनों के एसडीओपी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की टीम स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावितों को सहायता प्रदान करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: जंगली जानवरों के हमले से गई जान तो मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, जानें डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें