Advertisment

Gwalior Mahila Congress: महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में आए गंदे फोटो-वीडियो, मचा हड़कंप, जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी

ग्वालियर महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में अश्लील फोटो और वीडियो शेयर होने के बाद हंगामा मच गया। जिलाध्यक्ष मीनू परिहार ने तुरंत ग्रुप से पोस्ट डिलीट की और माफी मांगी। महिलाओं के ग्रुप में गंदे मैसेज देखकर हर कोई सन्न रह गया।

author-image
Bansal news
Gwalior Mahila Congress: महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में आए गंदे फोटो-वीडियो, मचा हड़कंप, जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी

हाइलाइट्स

  • महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो शेयर।
  • जिलाध्यक्ष और ग्रुप एडमिन ने मीनू परिहार ने डिलीट किए मैसेज।
  • ग्वालियर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों से मांगी माफी।
Advertisment

Gwalior Mahila Congress WhatsApp group obscene post: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉलिटिकल वॉटसएप ग्रुप (WhatsApp group) पर गंदे फोटो और वीडियो पोस्ट होने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने जब मैसेज देखे तो सभी हैरान रह गए। सोमवार को सुबह-सुबह ग्वालियर महिला कांग्रेस के वॉटसएप ग्रुप में अश्लील फोटो-वीडियो पोस्ट किए गए। इस मामले में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और ग्रुप एडमिन मीनू परिहार ने पोस्ट डिलीट करते हुए सभी से माफी मांगी है।

व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो-वीडियो

ग्वालियर में सोमवार को महिला कांग्रेस के सूचना वॉटसएप ग्रुप में अश्लील सामग्री पोस्ट होने से सनसनी फैल गई। चंद मिनट में यह मैसेज वायरल हो गए। महिलाओं के ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो देखकर हर कोई सन्न रह गया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एडमिन मीनू परिहार ने तुरंत ही सामग्री डिलीट की और माफी मांगी। पुलिस ने कहा कि यदि कोई शिकायत होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

वायरल हुआ आपत्तिजनक कंटेंट

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 10:04 बजे “सेक्सी रिया” नाम के एक WhatsApp अकाउंट से वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील फोटो और वीडियो शेयर किए गए। यह सामग्री कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई और पूरे शहर में चर्चा बन गई। यह 'महिला कांग्रेस सूचना ग्रुप' महिला कांग्रेस की गतिविधियों और जानकारी की सूचना सभी सदस्यों और मीडिया तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इस ग्रुप की एडमिन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुद हैं।

Advertisment

publive-image

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी

ग्रुप एडमिन मीनू परिहार ने सुबह-सुबह जैसे ही ग्रुप में आपत्तिजनक कंटेंट देखा तो वह हैरान रह गईं। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही सभी आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट किए। उन्होंने ग्रुप में लिखा कि उन्होंने किसी कार्यकर्ता को एडमिन बनाया था, जिन्होंने शायद "सेक्सी रिया" नामक खाता जोड़ा। जिस मोबाइल नंबर से ये फोटो वीडियो पोस्ट किए गए वह किसी जहीर खान नामक युवक का बताया जा रहा है। मीनू परिहार ने सफाई दी और कहा, "जो नंबर मेरे पास नहीं था, उन्हें मैंने रिमूव कर दिया है। ऐसी हरकत के लिए मैं क्षमा चाहती हूँ।" महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से माफी मांगी है।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में बीपीएल पोर्टल बंद, नहीं जुड़ रहे नए नाम, गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनने से कई परिवार परेशान

मामले में पुलिस से शिकायत नहीं

फिलहाल, मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। मामले में सीएसपी लश्कर मनीष यादव का कहना है कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन यदि कोई शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!

publive-image

MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
social media mp congress Gwalior News Gwalior Mahila Congress WhatsApp group obscene post Gwalior Congress Mahila Congress WhatsApp group obscene post Gwalior Congress WhatsApp casem WhatsApp group Gwalior Mahila Congress Meenu Parihar apology obscene photo WhatsApp MP political WhatsApp group obscene WhatsApp content MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें