Advertisment

Shivpuri Bribery Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब तहसीलदार का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Shivpuri Pohri Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने तहसीलदार को रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानें मामला

author-image
Vikram Jain
Shivpuri Bribery Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब तहसीलदार का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • शिवपुरी में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • ग्वालियर लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
  • अतिक्रमण हटवाने के आदेश के बदले मांगी थी रिश्वत।
Advertisment

Shivpuri Pohri Bribery Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकारी दफ्तरों में आम जनता से काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां एक किसान से तहसीलदार के नाम पर रिश्वत (Bribe) की मांग की गई। लेकिन किसान ने चुप न रहकर ग्वालियर लोकायुक्त (Gwalior Lokayukta) में शिकायत दर्ज कराई और फिर जो हुआ, उसने भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ा दी।

पोहरी तहसील में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश

पूरा मामला शिवपुरी के पोहरी से सामने आया है। जहां ग्वालियर लोकायुक्त ने तहसीलदार निशा भारद्वाज के रीडर पुनीत गुप्ता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई पोहरी तहसील परिसर में की है। आरोपी बाबू तहसीलदार के नाम पर अतिक्रमण हटवाने के आदेश के बदले किसान से रिश्वत मांग रहा था।

500 रुपए में बिल क्लर्क ने बेचा ईमान; विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मामला दर्ज - Divya Himachal

रिश्वत की डिमांड और किसान की परेशानी

दरअसल, ग्राम बरईपुरा निवासी किसान अतर सिंह धाकड़ की कृषि भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। कब्जे के कारण खेत के पास से गुजरने वाले नाले का प्रवाह रुक गया और पानी खेत में भरने लगा, पानी भरने कारण फसलें खराब हो गईं। परेशान होकर किसान ने 26 जुलाई 2024 को तहसीलदार निशा भारद्वाज से शिकायत की थी।

Advertisment

तहसीलदार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था रीडर

तहसील कार्यालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण प्रकरण क्रमांक 306/आर-68/2024-25 दर्ज किया और पटवारी से मौका मुआयना करवाया। रिपोर्ट में अतिक्रमण की पुष्टि हुई। मामले में तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया। लेकिन रीडर पुनीत गुप्ता ने मामले में आदेश निकालने के एवज में किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की।

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल लोकायुक्त का एक्शन, 10 हजार की रिश्वत लेते BDA का क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें मामला

किसान से लोकायुक्त से की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार किसान ने जब पैसे देने से मना किया, तो बाबू ने तहसीलदार के नाम पर काम अटकाने की धमकी दी। जिसके बाद किसान ने मामले में ग्वालियर लोकायुक्त से शिकायत कर दी। मामले में अतर सिंह ने 10 जून 2025 को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जांच में मामला सही पाया गया।

Advertisment

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रीडर

लोकायुक्त पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए शुक्रवार को आरोपी रीडर को ट्रैप किया। लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से किसान अतर सिंह को रुपए के साथ भेजा। जैसे ही बाबू ने पैसे लिए, टीआई कवीन्द्र सिंह चौहान और उनकी 15 सदस्यीय टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल

Advertisment

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

bribe Corruption lokayukta action Shivpuri bribery case MP Lokayukta action Gwalior Lokayukta Pohri Bribery Case Pohri tehsil bribery case Tehsildar reader bribe demand for bribe from farmer Poheri Tehsil trap Tehsildar bribery case Farmer complaint Babu arrested MP Shivpuri bribery news Lokayukta raid 2025 Land encroachment complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें