Advertisment

ग्‍वालियर में चौकाने वाली वारदात: पति ने कार से की अपनी पत्‍नी, 8 साल के बेटे और सास को कुचलने की कोशिश, जानें कारण

MP Gwalior News: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी

author-image
Aman jain
MP Gwalior husband-tried kill-his-wife-8-year-old-son-and-mother-in-law-by-crushing-his-car

MP Gwalior News

MP Gwalior News: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी, 8 साले के बेटे और सास पर कार से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की।

Advertisment

घायल पत्नी नाम नंदनी को पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल (MP Gwalior News) में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि यह घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कलारी तिराहे के पास हुई है।

यह भी पढ़ें- MP में गिर रहा तापमान: पचमढ़ी सबसे ठंडा, ग्वालियर-जबलपुर में 2° और लुढ़केगा पारा, भोपाल में पिछले साल से ज्‍यादा सर्दी

[caption id="attachment_699373" align="alignnone" width="763"]publive-image अरविंद परिहार[/caption]

Advertisment

अरविंद ने कार से मारी टक्‍कर

आपको बता दें कि देर रात नंदिनी अपने बेटे मयंक, मां सुखदेवी और पिता बृजमोहन के साथ थाने से लौट रही थीं। हुरावली-सिरोल तिराहे पर पिता घर जाने के लिए ऑटो की तलाश में निकल गए। इसी दौरान अरविंद परिहार अपनी कार (MP07 ZA-6857) में वहां पहुंचा और नंदिनी को सीधे टक्कर मार दी।

टक्कर से नंदिनी सड़क पर गिर पड़ी, जबकि बेटा और मां उछलकर दूसरी ओर जा गिरे। इसके बाद अरविंद ने कार को दो बार बैक करके नंदिनी पर चढ़ा दिया। इस घटना को रोकने के लिए वहां से गुजर रहे एक अन्य कार चालक ने अपनी कार बीच में खड़ी कर दी, जिससे चौथी टक्कर उसकी कार से हुई।

इसके बाद अरविंद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी रात में घटनास्थल पर पहुंचे। घायल नंदिनी, उनके बेटे और मां को तत्काल जेएएच ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisment

नंदिनी के पिता ने दी जानकारी

नंदिनी के पिता बृजमोहन केवट (50) ने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले नंदिनी की शादी इंदरगढ़, दतिया निवासी गोटीराम केवट से हुई थी। दो साल बाद उनके घर बेटे मयंक का जन्म हुआ। हालांकि, नंदिनी और गोटीराम का तलाक नहीं हुआ।

कुछ समय पहले नंदिनी अपनी मर्जी से बेटे मयंक को लेकर ग्वालियर आ गई और यहां ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अरविंद परिहार से हुई।

सिरोल पुलिस ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपी अरविंद परिहार के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- खरगोन में स्कॉर्पियो ने कार को मारी टक्‍कर: 2 लोगों की मौके पर मौत 5 घायल, डालकी से बुरहानपुर जाते समय हादसा

Gwalior News mp gwalior news Mp shocking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें