Dabra SBI ATM Robbery: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए।
बताया जा रहा है कि एटीएम में 2 दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे। इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली और एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए हैं।
फिलहाल पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाशों ने एटीएम को किस वाहन से लेकर गए हैं।
ग्वालियर: डबरा में बेखौफ हुए चोर, ATM मशीन को उखाड़ कर ले गए चोर#gwalior #ATM #dabra #fearless #mpnews#MadhyaPradesh pic.twitter.com/6PEANPP5uS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 28, 2024
ऐसे मिली जानकारी
आपको बता दें कि पिछोर तिराहा पर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम के बारे में जानकारी मिली कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां मशीन नहीं मिली।
इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एटीएम चोरी की घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी पहुंचीं इंदौर: दोपहर में उज्जैन जाएंगी जशोदा बेन, सुबह शहर में किए दर्शन
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
डबरा के मुख्य क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटे हुए हैं।
ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम स्थल पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम में दो दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे।
हालांकि, चोरी के वक्त एटीएम में कितने रुपए थे। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।
एसडीओपी ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने कहा कि पिछोर चौराहा पर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कितना रुपया चोरी हुआ है, इसका सही आंकड़ा बैंक प्रबंधन द्वारा कुछ देर बाद सामने आएगा। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और उनका कहना है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
INSERT किया कार्ड: तो ज्यादा नोट उगलने लगी ATM मशीन, मौके पर उमड़ा हुजूम, मशीन बंद कराने पहुंचे मैनेजर तो…!
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भिलाई शहर के सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एक एटीएम (ATM) से ज्यादा पैसे निकलने लगे।
ये घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। एक व्यक्ति 500 रुपए निकालने के लिए एटीएम (ATM) में गया, लेकिन मशीन ने 500 रुपये के चार नोट, यानी कुल 2000 रुपए उसे निकाल कर दे दिए। पढ़ें पूरी खबर………