Advertisment

ग्‍वालियर-डबरा में चोरों ने उड़ाई ATM मशीन: 6 लाख रुपयों से भरी मशीन उखाड़ कर ले गए शातिर चोर, पुलिस खंगाल रही CCTV

Madhya Pradesh Gwalior Dabra State Bank Of India (SBI) ATM Machine Robbery Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए।

author-image
Aman jain
MP Gwalior Dabra SBI Bank ATM Robbery CCTV Footage

Dabra SBI ATM Robbery

Dabra SBI ATM Robbery: मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए।

Advertisment

बताया जा रहा है कि एटीएम में 2 दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे। इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली और एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए हैं।

फिलहाल पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाशों ने एटीएम को किस वाहन से लेकर गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862060500336382128

ऐसे मिली जानकारी

आपको बता दें कि पिछोर तिराहा पर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम के बारे में जानकारी मिली कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां मशीन नहीं मिली।

Advertisment

इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एटीएम चोरी की घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍नी पहुंचीं इंदौर: दोपहर में उज्जैन जाएंगी जशोदा बेन, सुबह शहर में किए दर्शन

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

डबरा के मुख्य क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटे हुए हैं।

Advertisment

ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम स्थल पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम में दो दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे।

हालांकि, चोरी के वक्त एटीएम में कितने रुपए थे। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

एसडीओपी ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने कहा कि पिछोर चौराहा पर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि कितना रुपया चोरी हुआ है, इसका सही आंकड़ा बैंक प्रबंधन द्वारा कुछ देर बाद सामने आएगा। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और उनका कहना है कि चोरों को जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

INSERT किया कार्ड: तो ज्‍यादा नोट उगलने लगी ATM मशीन, मौके पर उमड़ा हुजूम, मशीन बंद कराने पहुंचे मैनेजर तो…!

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भिलाई शहर के सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एक एटीएम (ATM) से ज्‍यादा पैसे निकलने लगे।

ये घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। एक व्यक्ति 500 रुपए निकालने के लिए एटीएम (ATM) में गया, लेकिन मशीन ने 500 रुपये के चार नोट, यानी कुल 2000 रुपए उसे निकाल कर दे दिए। पढ़ें पूरी खबर.........

Gwalior News Gwalior Robbery Gwalior ATM Robbery Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें