/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-gwalior-dabra-jhansi-itawah-express-stone-pelting-railway-security-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके।
- डबरा में ट्रेन पर पथराव होने से मची अफरा-तफरी।
- बाल-बाल बचे यात्री, रेलवे सुरक्षा पर फिर उठे सवाल।
MP Dabra train incident Jhansi Itawa Express Stone Pelting: ट्रेनों पर पत्थरबाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नजदीक डबरा से सामने आया है। जहां अज्ञात लोगों ने झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। कोच की खिड़की पर पत्थर लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, गनीमत रही किसी यात्री को चोटें नहीं आईं। रेलवे पुलिस अलर्ट पर है और पत्थरबाजों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
झांसी–इटावा एक्सप्रेस पर हमला
जानकारी के अनुसार डबरा के पास अज्ञात लोगों ने झांसी–इटावा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की। यह घटना झांसी–आगरा ट्रैक पर हुई। पथराव के दौरान कोच की खिड़की पर पत्थर लगा, इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं ट्रेन पर हुए पथराव ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Dabra-Jhansi-Itawa-Express-Stone-Pelting.webp)
पथराव होते ही दहशत में आए यात्री
पथराव के दौरान ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह घबरा गए। यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही डबरा से आगे बढ़ी, बाहर से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। एक यात्री ने बताया, "हम सभी चौंक गए, कोच में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे रोने लगे, कुछ यात्री सीट के नीचे छिप गए।" ट्रेन के जनरल कोच की खिड़की पर एक पत्थर तेजी से आकर लगा। पत्थर अंदर किसी को नहीं लगा।
शिकायत करने पहुंचे यात्री, नहीं मिला स्टॉफ
ट्रेन में सवार झांसी नगर निगम के अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन न जीआरपी और न ही आरपीएफ का कोई स्टाफ मौजूद था। इससे यात्रियों में गहरी नाराजगी देखी गई।
ये खबर भी पढ़ें..Chhindwara Jackal Attack: पहले स्कूल में घुसा सियार, गांव में मचाया आतंक, 6 बच्चों समेत 11 लोग घायल, लोगों ने मार डाला
रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं से यह सवाल उठता है कि रेलवे इन पर रोक क्यों नहीं लगा पा रहा। यात्रियों ने मांग की है कि झांसी-आगरा रूट पर सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें