Advertisment

ग्‍वालियर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: चिटफंडी की कुर्क भूमि की रजिस्ट्री करने पर उप पंजीयक निलंबित, जानें पूरा मामला

Gwalior Collector Ruchika Chauhan Chit Fund Fraud Action Update: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिटफंड कंपनी की कुर्क की गई जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान

author-image
Aman jain
MP Gwalior Collector Vs Chit Fund Land Scam Deputy Registrar

Gwalior Chit Fund Land Scam

Gwalior Chit Fund Land Scam: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में चिटफंड कंपनी की कुर्क की गई जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया है।

Advertisment

कलेक्टर ने 6 नवंबर को उन्हें नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब भदौरिया ने 11 नवंबर को दिया। उन्होंने अपने उत्तर में कहा कि जो रजिस्ट्री की गई है, वह वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार और विधि के तहत की गई है। इसके बाद भी कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

ये है पूरा मामला

कलेक्टर ने उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट न होने पर उन्हें निलंबित कर दिया।

कलेक्टर कार्यालय के अनुसार, ग्राम खेरियामोदी में चिटफंड कंपनी परिवार एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड की 6 सर्वे नंबरों की जमीन को डायवर्सन फीस जमा न करने पर कुर्क किया गया था।

Advertisment

तहसीलदार न्यायालय ने इस मामले की प्रविष्टि जमीन के खसरा रिकॉर्ड के कॉलम नंबर 12 में भी अंकित की थी। इसके बावजूद उप पंजीयक ने कुर्क की गई जमीन की रजिस्ट्री की, जो कलेक्टर को उचित नहीं लगी और इसके परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें- राजधानी में पराली जलाना पड़ेगा भारी: कलेक्टर ने जारी किया आदेश; उल्लंघन करने वालों पर होगी FIR, 2 महीने के लिए प्रतिबंध

शासन को हुई वित्तीय हानि

कलेक्टर ने उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा मार्च 2024 में रजिस्ट्री करने पर कार्रवाई की। कलेक्टर ने माना कि भदौरिया ने खसरा रिकॉर्ड की अनदेखी की और शासन के नियमों और निर्देशों के खिलाफ विक्रय पत्र संपादित किया, जो उनके पदीय दायित्वों के विपरीत था।

Advertisment

इससे शासन को वित्तीय हानि हुई और इस आधार पर कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी किया। भदौरिया के द्वारा दिए गए उत्तर को कलेक्टर ने संतोषजनक नहीं माना और निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान भदौरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में रखा गया है।

बाकी अफसर पर भी हो सकती है कार्रवाई

उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदौरिया पर कार्रवाई के बाद पंजीयन विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। कुछ अन्य उप पंजीयक भी वर्तमान में जिला पंजीयक दफ्तर में पदस्थ हैं, जिन्होंने चिटफंड कंपनियों, जीडीए और अन्य विभागों की भूमि पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद रजिस्ट्री की है।

इन मामलों की जांच और शिकायतें विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं। इसके अलावा कुछ मामलों में नजूल और खसरे के कॉलम नंबर 12 में तहसीलदार द्वारा की गई प्रविष्टि के बावजूद रजिस्ट्री की गई है, जो अब जांच के दायरे में हैं। इन सभी मामलों की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- RBL बैंक के टास्क मैनेजर पर FIR: जबलपुर में हुई करोड़ों की धोखाधड़ी, सेविंग्‍स अकाउंट को करंट में बदला, जानें पूरा मामला

Gwalior collector action chit fund land case sub-registrar suspended land registry suspension
Advertisment
चैनल से जुड़ें