Advertisment

ग्वालियर-चंबल में इंडस्ट्री: 1000 करोड़ की प्लाईवुड फैक्टरी और 18 उद्योगों का CM ने किया भूमिपूजन, बोले- रोजगार बढ़ेगा

Gwalior Chambal Industry: सीएम डॉ. मोहन यादव ने भिण्ड जिले के मालनपुर में 1000 करोड़ रुपए की लागत से एलिक्सर इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक मेगा इकाई (प्लाईवुड फैक्ट्री) का भूमिपूजन किया और रेडीमेड गारमेंट ग्वालियर की 7 इकाइयों और मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र पिपरसेवा की 11 इकाइयों का भी भूमिपूजन किया।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Chambal Industry

हाइलाइट्स

  • सीएम ने मालनपुर में किया 1000 कराेड़ की एलिक्सर इण्डस्ट्रीज  का भूमिपूजन
  • मुख्यमंत्री ने ग्वालियर मे 7 और मुरैना में 11 इकाइयों का किया भूमिपूजन
  • सीएम बोले- PKC लिंक परियोजना चंबल में खुशहाली लेकर आएगी
Advertisment

Gwalior Chambal Industry: सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास का जो सपना देखा है, चंबल क्षेत्र उसमें सुनहरा अध्याय लिख रहा है। चंबल की भूमि उपजाऊ है, कमाऊ है, साथ ही टिकाऊ भी है। चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं देखने को नहीं मिलता है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भिण्ड जिले के मालनपुर में 1000 करोड़ रुपए की लागत से एलिक्सर इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक मेगा इकाई (प्लाईवुड फैक्ट्री) का भूमिपूजन करते हुए यह बात कही। इस मौके पर रेडीमेड गारमेंट ग्वालियर की 7 इकाइयों और मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र पिपरसेवा की 11 इकाइयों का भी भूमिपूजन किया गया।

[caption id="attachment_780836" align="alignnone" width="893"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में एलिक्सर इंडस्ट्रीज का भूमिपूजन किया।[/caption]

'चंबल अब विकास के नाम से पहचाना जाता है'

सीएम मोहन यादव ने कहा, चंबल अब विकास के नाम से पहचाना जाता है। इस क्षेत्र में अनेक औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ हुई हैं। इन औद्योगिक इकाइयों के प्रारंभ होने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
सीएम ने कहा, प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने का कार्य किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम भी परिलक्षित हो रहे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अनेक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं, जिनके माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध होगा।

Advertisment

पीकेसी लिंक परियोजना चंबल में खुशहाली लेकर आएगी- मुख्यमंत्री

[caption id="attachment_780840" align="alignnone" width="909"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में एलिक्सर इंडस्ट्रीज का रिमोट से शिलान्यास किया।[/caption]

सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ ही किसानों के हित में भी अनेक निर्णय लिए गए हैं। चंबल-कालीसिंध-पार्वती (पीकेसी) लिंक परियोजना क्षेत्र में खुशहाली लेकर आएगी। इस परियोजना से चंबल को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा।

मंत्री क्या बोले...?

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि मालनपुर में एक हजार करोड़ रुपए के निवेश से जो नई इकाई प्रारंभ हो रही है, वह इस क्षेत्र के विकास में नया अध्याय लिखेगी।

Advertisment

ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर  कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा, ग्वालियर के रेडीमेड गारमेंट पार्क में भी नई औद्योगिक इकाईयां प्रारंभ हुई हैं, इससे ग्वालियर के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा, ग्वालियर-चंबल संभाग में भी औद्योगिक विकास की दिशा में अनुकरणीय कार्य हो रहा है। मालनपुर में एक हजार करोड़ रुपए की नवीन इकाई स्थापित होने से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने नई इकाइयों के संचालकों से किया संवाद

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मालनपुर में आयोजित समारोह से ग्वालियर रेडीमेड गारमेंट पार्क में स्थापित की जा रही नई इकाईयों के संचालकों और मुरैना जिले के पिपरसेवा में स्थापित की जा रही नई इकाईयों के संचालकों से भी वर्चुअली संवाद किया। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर रेडीमेड पार्क से अमित जैन, मोहित शिवहरे, हर्षित बंसल एवं संजय खण्डेलवाल से नई इकाइयों के संचालन के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी को नई इकाई प्रारंभ करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई इकाईयों के माध्यम से बेहतर कार्य कर प्रदेश के विकास में भागीदार बनें और जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

Advertisment

मालनपुर में स्थापित नई इकाई से मिलेगा रोजगार

मध्यप्रदेश में औ‌द्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग एक हजार करोड़ रुपए की लागत से मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ), प्लाईवुड और अन्य मूल्य-वर्धित उत्पादों के विनिर्माण हेतु एक मेगा-स्तरीय अत्याधुनिक इकाई स्थापित की जा रही है। यह राज्य के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और इससे प्रदेश में रोजगार, कृषि-आधारित उद्योगों और हरित पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।

मध्यप्रदेश के औ‌द्योगिक विकास में एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का योगदान एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस कंपनी का नेतृत्व कुछ दृढ़ संकल्पित, दूरदर्शी और अनुभवी उ‌द्योगपतियों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण सफलता प्राप्त की है और अब मध्यप्रदेश में एक अत्याधुनिक मेगा-विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें:  हेड कांस्टेबल व सहयोगी घूस लेते गिरफ्तार: FIR से नाम हटाने मांगे थे 50 हजार रुपए, लोकायुक्त पुलिस ने 22 हजार लेते दबोचा

Advertisment

कार्यक्रम में ये भी मौजूद रहे

कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, विधायक केशव देसाई, विधायक अम्बरीश शर्मा, देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन अरुण गोयल सहित क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थित रहे।

MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश में परिवहन अधिकारियों के तबादले, शर्मा भोपाल, कंग ग्वालियर के प्रभारी RTO

MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार को जिला परिवहन स्तर के नौ अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को बनाया गया है। नीचे दिए आदेश में देखें पूरी लिस्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Advertisment
CM Mohan Yadav Gwalior Chambal Industry MP Industry Elixir Industries Bhoomi Pujan Readymade Garment Industries Bhoomi Pujan
Advertisment
चैनल से जुड़ें