Advertisment

Guna Kidnapping Rape Case: युवती के धोखे में भाभी को उठा ले गए बदमाश, दुष्कर्म कर छोड़ा, आरोपियों में चार सगे भाई

Guna Kidnapping Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना से महिला का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाश युवती को अगवा करने आए थे, लेकिन गलती से उसकी भाभी उठा ले गए। इसके बाद महिला से रेप किया गया। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
Guna Kidnapping Rape Case: युवती के धोखे में भाभी को उठा ले गए बदमाश, दुष्कर्म कर छोड़ा, आरोपियों में चार सगे भाई

हाइलाइट्स

  • गुना में अपहरण के बाद जंगल में महिला से रेप​​।
  • ननद को उठाने आए थे बदमाश, गलती से भाभी को उठाया।
  • मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में चार सगे भाई।
Advertisment

Guna Kidnapping Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना में विवाहिता महिला के अपहरण और उससे रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवती को अगवा करने पहुंचे बदमाशों ने गलती से उसकी भाभी को किडनैप कर लिया। इसके बाद उन्हें इस गलती का पता चला तो तीन बदमाश महिला को वापस छोड़ने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में विवाहिता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसे जंगल में फेंककर चले गए। अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में 4 सगे भाई शामिल हैं।

अपहरण के बाद महिला से रेप, मची सनसनी

यह हैरान करने वाला मामला गुना के म्याना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 20 साल की एक विवाहित महिला का अपहरण किया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। ये बदमाश महिला की ननद को किडनैप करने पहुंचे थे। लेकिन गलती से युवती की भाभी का किडनैप कर लिया। बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ रात में घर में घुसे और छत पर सो रही महिला को परिवार के सामने घसीटते हुए उठाकर ले गए। इसके बाद उन्हें पता यह चला कि यह युवती नहीं तो आरोपियों में शामिल एक युवक ने जंगल में महिला के साथ रेप किया। छोड़कर सभी भाग निकले।

पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छत पर सो रही महिला को उठा ले गए बदमाश

मामले में पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के बयान के अनुसार घटना 9 जून की रात करीब 1 बजे की है। रात में 6 युवक उसके घर पहुंचे थे, इनमें से दो घर के नीचे आंगन में थे, और चार युवक छत पर चढ़े हुए थे। उन्होंने महिला के सामने हंसिया तानी और डरा-धमकाकर घसीटा और उठाकर अपने साथ ले गए।

Advertisment

ननद को उठाए आए थे, गलती से भाभी का अपहरण

पुलिस को दिए पीड़िता के बयान के अनुसार- अपहरण के बाद बदमाशों की बातों से पता चला कि वह ननद को उठाने पहुंचे थे, लेकिन रात के अंधेरे में गलती से मुझे (भाभी) को उठाकर ले गए। इस दौरान बदमाशों को समझ आया कि वह मुझे गलती से उठा लाए है, तब तीन युवक वापस छोड़ने निकले, लेकिन घर लौटते समय रास्ते में एक युवक (सोनू) ने डरा धमकाकर मारपीट कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही जान से मार डालने की धमकी दी। अपहरण और रेप के बाद बदमाश महिला को रास्ते में एक नाले के पास छोड़कर भाग गए। महिला किसी घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई।

ये खबर भी पढ़ें…8 महीने के गर्भ पर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, मां-बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता, रेप पीड़िता का अबॉर्शन से इनकार

शादी से इनकार करने पर किया किडनैप

मामले में पुलिस का कहना है। आरोपियों में 4 सगे भाई शामिल हैं। इनमें से एक की शादी की बात पीड़िता महिला की ननद से चल रही थी, लेकिन शादी पक्की नहीं हुई। युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद गुस्साए भाईयों ने युवती का अपहरण करने के लिए पहुंच गए। जब आरोपी घर में घुसे तो लड़की अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। उसकी भाभी अपने पति के छत पर सो रही थी। दोनों की उम्र लगभग एक ही है जिसके कारण आरोपी समझ नहीं पाए और महिला को छत से घसीटते हुए अपने साथ ले गए।

Advertisment

पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरौद, थाना बमोरी से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में चार सगे भाई है। आरोपियों में आरोपियों में सोनू (24), दीप सिंह (24), राजेश (18), तोरन सिंह (32), कैलाश (24), छगन भिलाला (42) और अंतर सिंह (24) शामिल हैं। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और कोर्ट में बयान दर्ज कराए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल

Advertisment

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

MP news mp crime news guna police guna news today guna crime news guna rape case Guna Police action Guna kidnapping rape case Guna kidnapping case Woman Kidnapped and Raped Mistaken Identity Abduction Guna Woman Abduction MP Rape Case 2025 Bhabi Rape Case Guna 8 Accused Arrested Guna Case Village Crime Siblings Involved in Crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें