Advertisment

प्राणी और इंसान के बीच का गजब लगाव, मालिक की लाश देख तोते ने तोड़ा दम

गुना में एक तोता अपने मालिक की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका, हेडमास्टर के साथ ही अंतिम संस्कार किया गया।

author-image
Vishalakshi Panthi
Parrot

Parrot Died after Owner Death: कहतें है किसी भी जीव को बस थोड़ा सा प्यार दो, वो आपको वापस कई गुना ज्यादा प्यार करता है। पालतू जीव के प्यार के आगे इंसान का प्यार कम ही दिखने लगता है। दरअसल, मध्य प्रदेश के गुना से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां अपने मालिक की मौत के सदमे से एक तोते ने भी देह त्याग दी। 

Advertisment

हेडमास्टर की लाश देख तोते ने तोड़ा दम

गुना में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर के अंतिम संस्कार की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसकी वजह उनके पालतू तोते के साथ उनका रिश्ता है। अपने मिट्ठू के साथ हेडमास्टर बहुत करीब थे। जब तोते ने अपने मालिक की लाश देखी, तो वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका। कुछ ही देर में मिट्ठू ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

जानें पूरा मामला

हेडमास्टर की लाश देख तोते ने तोड़ा दम। इस अनोखे किस्से की चर्चा हर तरफ हो रही है। गुना के मधुसुधनगढ़ में रहने वाले 78 साल के लक्ष्मी नारायण साहू लंबे समय से बीमार थे। हेडमास्टर रिटायर हो चुके थे और घर में ही रहते थे। जानवरों के साथ उनका खास रिश्ता था। उन्होंने अपने घर पर गाय के साथ तीन तोते पाल रखे थे। इसमें से गोपाल नाम के तोते से वो बेहद करीब थे।

अंतिम संस्कार में दोनों को एक साथ दी गई विदाई

जब आठ दिन पहले हेडमास्टर की हालत खराब हुई तो घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए। वहां उनकी मौत हो गई। जब हेडमास्टर का पार्थिव शरीर घर लाया गया, तो गोपाल ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी अपने प्राण त्याग दिए। तोते का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हेडमास्टर साहब के साथ ही किया गया। दोनों को पूरे विधि-विधान से आखिरी विदाई दी गई।

Advertisment
Amazing Love Story shocking news Parrot owner funeral parrot dies after owner death parrot dies in beloved man death animal human love guna amazing story parrot dies of shock
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें