Advertisment

गुना में 6 महीने की मासूम का किडनेप: दादा की गोद से छीना, 14 लाख की मांगी थी फिरौती, 4 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

MP News: गुना के आरोन में बदमाशों ने 6 महीने की मासूम का अपहरण कर 14 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने

author-image
Rohit Sahu
गुना में 6 महीने की मासूम का किडनेप: दादा की गोद से छीना, 14 लाख की मांगी थी फिरौती, 4 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

MP News: गुना के आरोन में बदमाशों ने 6 महीने की मासूम का अपहरण कर 14 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस की सक्रियता से अपहरणकर्ताओं ने मध्यस्थ के जरिए बच्ची को 4 घंटे बाद वापस किया। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Advertisment
पैसे के विवाद के चलते हुआ किडनेप

आरोन में दादा की गोद से 6 महीने की प्रियांशी का अपहरण, पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता प्रियांशी के पिता के खेत में काम करते थे और पैसे के विवाद के कारण यह वारदात हुई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं।

जान पहचान के ही निकले अपहरणकर्ता

प्रियांशी के दादा बलराम रघुवंशी ने बताया कि जब वे बच्ची के साथ घूम रहे थे, तो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे अजब सिंह के घर के बारे में पूछा। जब उन्होंने नकार दिया, तो बदमाशों ने बच्ची को छीन लिया। दादा ने कहा कि वे और उनकी पत्नी सभी आरोपियों को पहचानते हैं, जो उनके परिवार के जानने वाले हैं।

4 घंटे में पकड़ाए अपहरण कर्ता

आरोन में बच्ची अपहरण की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसपी संजीव कुमार सिंहा ने टीमें गठित कीं और आसपास के थानों को भी सक्रिय किया। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर चार संदिग्ध दिखे, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Advertisment
MP news MP Samachar MP crime Guna News Guna Kidnapping kidnapped a six month old girl guna crime mp crime new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें