Advertisment

Guna Bride Kidnapping Case: दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण, GPS की मदद से पकड़े गए बदमाश

Madhya Pradesh Guna Bride Kidnapping Case Update; मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी के ठीक बाद, दुल्हन को दूल्हे के सामने ही बदमाशों ने जबरन उठा लिया। यह घटना नेशनल हाइवे-46 पर देहरी गांव के पास हुई,

author-image
Ashi sharma
MP Kidnapping Case

MP Kidnapping Case

MP Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी के ठीक बाद, दुल्हन को दूल्हे के सामने ही बदमाशों ने जबरन उठा लिया। यह घटना नेशनल हाइवे-46 पर देहरी गांव के पास हुई, जहां बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक कर रास्ता रोका और दुल्हन को अपहरण कर लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दुल्हन को सलामत बरामद किया। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह अपहरण हुआ क्यों?

Advertisment

क्या है मामला?

यह घटना उस वक्त हुई जब नवविवाहित जोड़ा अपनी शादी के बाद ससुराल जा रहा था। दूल्हा विक्रम बंजारा अपनी पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ गाड़ी (नंबर RJ 25 CB 4572) में सवार था, जिसे फूलों से सजाया गया था। अचानक एक जीप में सवार 6 से 8 बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रास्ता रोक लिया।

बदमाशों ने गाड़ी के टायरों में चाकू मारकर पंचर कर दिया। जब परिजन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने दूल्हे और परिवार वालों के साथ मारपीट की। इसके बाद वे दुल्हन को जबरन गाड़ी से निकालकर अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो में ले गए और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- Rojgar Mela 2025; इंदौर के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर, विशाल रोजगार मेले का आयोजन

Advertisment

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने तीन पुलिस टीमें गठित कीं और आरोपियों का पीछा शुरू किया। पुलिस ने जीपीएस लोकेशन और तकनीकी सहायता से महज 6 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को देवास के पास धर दबोचा। दुल्हन को भी सकुशल बरामद कर लिया गया और अपहरण में इस्तेमाल की गई काले रंग की स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई।

क्या है अपहरण का कारण?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी आकाश बंजारा का नाम सामने आया, जिसे दुल्हन पहले से जानती थी।

परिजन के अनुसार, दुल्हन ने अपहरण के दौरान कहा था, "आकाश, विक्रम को मत मारो।" इससे यह अंदेशा होता है कि मामला फिरौती से नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

Advertisment

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आकाश और दुल्हन के बीच पहले से संबंध थे, और शादी से नाराज आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए अभी जांच जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिनदहाड़े नेशनल हाइवे पर हुए इस अपहरण ने लोगों को हैरान कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती, तो यह घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना, गिर गए चांदी के दाम, गहने खरीदने का है प्लान, देखें अपने शहर में आज का दाम  

Advertisment
Guna News guna crime news Guna Bride Kidnapping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें